भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ करीब 9000 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में भगोड़ा घोषित विजय माल्या को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की बात न मानने के चलते चार महीने जेल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि विजय माल्या ने अपने तीन बच्चों के नाम जो 40 मिलियन डॉलर की रकम ट्रांसफर की थी, उसे भी 8 फीसदी ब्याज के साथ वापस किया जाए।
आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताते है माल्या के परिवार के बारे में, उनकी कितनी बेटियां हैं? कहां रहती हैं? और क्या करती हैं?
विजय माल्या की 2 बेटियां है, एक सौतेली बेटी भी
बता दे की विजय माल्या की पहली शादी समीरा तैय्यबजी से हुई थी, जो की एयर इंडिया में एयर होस्टेस थीं। माल्या की समीरा से मुलाकात अमेरिका जाते समय एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी जिसके बाद दोनों करीब आ गए, फिर 1986 में शादी कर ली। इस शादी से उनका एक बेटा सिद्धार्थ हुआ। माल्या और समीरा की ये शादी ज्यादा नहीं चली और एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
समीरा से तलाक के कुछ साल बाद विजय माल्या की मुलाकात बेंगलुरु में अपनी दोस्त रेखा से हुई। मालूम हो की माल्या रेखा से पहले से ही शादी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता राजी नहीं थे। विजय से दूर होने के बाद रेखा ने दो शादियां कीं, रेखा की दूसरी शादी शाहिद महमूद से हुई, जिससे उन्हें एक बेटी लैला हुई। जब रेखा ने विजय माल्या तीसरी शादी की तब माल्या ने लैला को गोद ले लिया और विजय माल्या और रेखा को दो बेटियां हुईं। लीना और तान्या….
अमेरिकी नागरिक हैं तान्या माल्या
विजय माल्या की पहली बेटी तान्या माल्या के पास अमेरिका की नागरिकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या को फोटोग्राफी का बहुत शौक है, जिसके चलते 2013 में तान्या डिजिटल फोटोग्राफी सीखने के लिए ‘नेशनल ज्योग्राफिक स्टूडेंट एक्सपीडिशन’ पर पेरिस गई थीं।
दूसरी बेटी लीना है कारोबारी
विजय माल्या की दूसरी बेटी लीना माल्या एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं और तान्या की तरह उनके पास भी अमेरिका की नागरिकता है। बताया जाता हैं कि विजय माल्या की प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा बेटी लीना के नाम पर है।
सौतेली बेटी लैला भी बिजनेसवूमेन
जैसा की हम पहले ही बता चुके है की विजय माल्या ने अपनी दूसरी पत्नी रेखा के दूसरे पति शाहिद महमूद से हुई बेटी लैला को गोद ले लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, लैला लाइफस्टाइल एक्सेसरीज का बिजनेस करती हैं और उनका बिजनेस यूरोप और अमेरिका तक में फैला है।
लैला आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ भी काम कर चुकी है। साल 2010 में जब ललित मोदी के ऑफिस और घर में रेड हुई थी तो उस दौरान कागजात लेकर विजय माल्या की बेटी लैला ही पहुंची थी लेकिन विवाद बढ़ता देख उन्होंने ललित मोदी से कोई भी सम्बन्ध न होने की बात कहीं थी।