David Warner: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय एशिया कप टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा रहे हैं. इस समय वह भारतीय टीम के साथ दुबई में एशिया कप खेल रहे हैं. विराट कोहली सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
ऐसे ही शुक्रवार के दिन विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की एक फोटो पोस्ट की थी, जो थोड़ी ही देर में काफी ज्यादा वायरल हो गई. अनुष्का शर्मा की इस फोटो पर कई लोगों ने कमेंट किए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर इस फोटो पर कमेंट करके फंस गए.
कुछ लोगों ने डेविड वॉर्नर के कमेंट का गलत मतलब ही निकाल लिया और उन्हें ट्रोल करने लगे. डेविड वॉर्नर ने अनुष्का शर्मा की फोटो पर कमेंट किया था, ‘लकी मैन मेट.’ लेकिन इसका लोगों ने कुछ गलत ही अर्थ निकाल लिया और डेविड वॉर्नर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
वॉर्नर ने दी इस बात पर सफाई
इस कमेंट के कारण डेविड वॉर्नर को फैंस से काफी कुछ सुनना पड़ा. लेकिन उन्होंने इस कमेंट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया में दी जाने वाली एक कहावत है. जैसे मैं कहूंगा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि कैंडिस वॉर्नर मेरी पत्नी है. इसी तरह अगर मैं दूसरों को शुभकामनाएं दूंगा तो ऐसा ही कहूंगा कि, ‘आप लकी हो दोस्त.’
कोहली ने किया बीच बचाव
डेविड वॉर्नर की सफाई सुनकर कुछ लोग उनका साथ देने लग गए. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने इस बात को सही नहीं माना. बाद में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद आकर उनका बीच बचाव किया. विराट कोहली के जवाब देने के बाद सवालों का सिलसिला बंद हो गया.विराट कोहली ने जवाब दिया कि, ‘मुझे पता है दोस्त.’
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने पुष्पा स्टाइल में एक रील बना कर भी शेयर की थी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर भी उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं दी थी. पुष्पा की स्टाइल में रील शेयर करने पर विराट कोहली ने कॉमेडी करते हुए सवाल किया था, ‘दोस्त, आर यू ओके?’
कोहली ने की फॉर्म में वापसी
लंबे समय के आराम के बाद विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी की है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन और हांगकांग के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 59 रनों की शानदार अर्द्ध शतकीय पारी खेली थी. इस तरह की बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. कल एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.