तारक मेहता उल्टा चश्मा शो की फेम दयाबेन की एंट्री दोबारा से होने वाली है। दयाबेन काफी समय से सोशल मीडिया पर डिस्कशन का टॉपिक बनी हुई थी।आपको बता दें कि शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने तारक मेहता शो से तकरीबन 2017 से नही दिखाई दे रही।
उनके बाद से निर्माताओं ने इस किरदार को आज तक किसी और को निभाने को नहीं दिया।ऐसा सुनने में आ रहा है कि निर्माता बेहद जल्द दयाबेन की धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। प्रड्यूसर के असित का कहना है कि दया का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी अगर शो करने से हामी नहीं भारती तो बेशक वो नए चेहरे को शो में एंट्री देगे।
तारक को रिप्लेस किया सचिन श्रॉफ ने, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता की कमी को खैर एक अभिनेता ने पूरा कर दिया है।मौजूदा समय में नए तारक का रोल सचिन श्रॉफ कर रहे हैं ।हालांकि दर्शक सचिन को अभी अपना नहीं सके हैं। लेकिन अब निर्माता दयाबेन के करैक्टर पर भी विचार कर रहे हैं। इस शो से दयाबेन काफी लंबे से गायब है ।दर्शक इनको इस शो में देखने को बेताब है। ऐसे में निर्माताओं का विचार है कि इस करैक्टर कोई कोई और भी निभा सकता है अगर दिशा वकानी नही मानी।
फिर से लोगो को हंसाएगी दया बेन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की दयाबेन यानी की दिशा वकानी ने मेटरनिटी ब्रेक लिया था।बेटी के जन्म के बाद से दयाबेन की शो में वापसी ना हो सकी। दर्शक 2017 से अभिनेत्री की शो में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।वही शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल के दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि तारक मेहता के शो में बेहद जल्द दयाबेन कि करैक्टर की एंट्री होगी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अगर दिशा वकानी नहीं मानी तो उनकी जगह दूसरे कैरेक्टर को रिप्लेस किया जाएगा
प्रोड्यूसर दयाबेन को लेकर ये कहा, शो के प्रड्यूसर का कहना है कि दयाबेन के कैरेक्टर को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। वही दयाबेन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से ब्रेक लिए तकरीबन 5 साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद भी लोग इनके शो में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रोड्यूसर का कहना था कि दयाबेन की कमी सब को काफी खलती है।इससे वो भी अछूते नहीं है उन्होंने कि पैंडेमिक के दौरान अभिनेत्री की वापसी का इंतजार किया।अब वो किसी चमत्कार की उम्मीद में है कि खुद अभिनेत्री कहे कि वो शो में वापसी करना चाहती हैं।
Asit modi Sir We want Disha Vakani maam for Tarak mehta ka ultha Chashmah. Please call disha maam as daya. Please Sir it’s a request Sir 🙏🙏🙏