दिवाली के त्योहार का मौका है और लोग बहुत साडी शॉपिंग कर रहे और सही कहे तो खूब पैसा उड़ा रहे है लेकिन अगर हम खर्चा कम करना चाहते है तो आईए जानते है कैसे बचा सकते है हम अपने पैसे?
दिवाली के मोके पर हर कोई चाहता है की हमारा घर सब से खूबसूरत देखे और बाहर से बहुत कुछ खरीदते है पर किया आप जानते है हम वास्ते मेटेरियल से बहुत कुछ बना सकते है जैसे की आप इस फोटो को देख रहे होंगे। ये दिये हम घर पर चार्ट पेपर जा फिर कागज से भी बना सकते है और इसकी को लड़ी बना कर अपने घर की मैन एंट्री पर लगा सकते है।
जैसे की आप देख रहे है की खूबसूरत सा लटकन बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है ये जितना खूबसूरत दिखाई दे रहा है इसे बनाना भी उतना ही आसान है आप इसे चार्ट पेपर और गते से बना सकते है अगर इसे ही मार्किट के खरीदेंगे तो ये हमें 40/50 रुपए का मिले और घर पर हम ऐसे थोड़े से गते और एक 5 रुपए वाले चार्ट से बहुत आसानी से बना सकते है और हमारे इतने पैसे भी नहीं लगेगे।
इस फोटो में जितनी भी चीज़ें इस्तेमाल करी गई है सारी ही हमारे घर पर मौजूद होती है सब से पहले इसके ऊपर एक टोकरी है जो हमारे सभी के घर में होती है और नीचे वो सारा चार्ट पेपर इस्तेमाल किया गया है। और इस पर आप अपने हिसाब से भी डिज़ाइन बना सकते और घर के अंदर जुमर की तरह इसे लटका सकते है जिस से घर की खुदसूरती में चार चाँद लग जाएगे।
क्या आप जानते है की जीन पेपर गिलास से आप पानी पीते है उनसे बन सकता डेकोरेशन का सामान जी हां। जीन गिलास से हम पानी पीते है उनसे से बेहद खुदसुरत लाइट बन सकती है। उनको फेके न उनका इस्तेमाल करे। उनके अंदर हम लाइट्स लगा कर उनको कही भी लगा सकते है और वो एक अलग ही दिखाई देता है और बेहद खूबसूरत। जिस से आपको मार्किट में भी कम पैसे लगाने पड़ेगे और आपकी बचत होगी।