Deepak Chahar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही हैं. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार चुकी है. भारतीय टीम में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहा है. यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. हाल ही में भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो चुके हैं और उन्हें इस वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले दीपक चाहर को टखने में चोट लगी थी और इस कारण उन्हें इस पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए आखिरी वनडे 8 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेला था.
दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दें. दीपक चाहर को T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. अब उनकी जगह मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक खिलाड़ी को 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना जाना है. दीपक चाहर सहित चार रिजर्व खिलाड़ी 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
दीपक चाहर की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल के दौरान चेतन दिल्ली कैपिटल्स और मुकेश चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चोटिल हुए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. अब वाशिंगटन सुंदर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 9 अक्टूबर को और आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम को सीरीज पर कब्जा करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे.