दीपिका कक्कर के अतीत को लेकर उन पर लगे कई आरोप, फैंस को सुना दी खरी – खोटी

Muskan Baslas
5 Min Read

Deepika Kakkar On Trollers : “ससुराल सिमर का” सीरियल से फेमस हुई अभिनेत्री दीपिका कक्कर ( deepika kakkar ) के लाखों फैंस हैं. इस सीरियल से वह देश भर में मशहूर हो गई थीं. उनके अभिनय की लोग तारीफ करते नहीं थकते थे लेकिन दुनिया में उन्हें पहचान तब मिली जब वह बिग बॉस ( deepika kakkar in bigboss house )  के घर में रहीं थीं. आपको बता दें कि दीपिका कक्कर बिग बॉस विनर ( bigbosss winner deepika kakkar ) भी रह चुकी हैं. बिग बॉस जीतने के बाद उन्होंने ब्लॉगिंग करना भी स्टार्ट कर दिया था. जिसमें वह अपनी रियल लाइफ की कुछ झलकियां दिखाती रहती हैं. लोग उनके ब्लॉग को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. दीपिका कक्कर के यूट्यूब चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइबर्स हैं लेकिन हाल ही में कुछ लोगों ने उन्हें जमकर टारगेट किया है. गुस्से में दीपिका ने लोगों को खरी खोटी तक सुना दी.

जानते हैं कि क्या था पूरा वाक्या

दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि दीपिका कक्कड़ ने बीती 22 फरवरी को अपनी पांचवी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. वह हर साल शोएब इब्राहिम के साथ अपनी एनिवर्सरी पर घूमने जाती हैं और हर साल उनके पति उन्हें सरप्राइज देते हैं लेकिन इस बार हुआ कुछ यूं कि शोएब के पास एक बड़ा प्रोजेक्ट आया था.

जिसकी वजह से वह अपनी एनिवर्सरी ( deepika kakkar and shoaib abrahim ) पर कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इस बार दीपिका ने उन्हें सरप्राइज देकर हैरान कर दिया. इस सरप्राइज का ब्लॉग आपको दीपिका कक्कर के यूट्यूब चैनल पर आसानी से मिल जाएगा.

वीडियो अपलोड करते ही जहां एक ओर लोग उन पर प्यार लुटा रहे थे वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो शोएब की बुराई करने में लगे थे. दीपिका को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने अपने फैंस को खरी-खोटी सुना दी.

लोगों ने किए शोएब पर कमेन्ट

दीपिका कक्कर के पति शोएब सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल किए जा रहे हैं. लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अपनी प्रेग्नेंट बीवी ( deepika kakkar pregnancy ) से काम कराना कहां का इंसाफ है.

प्रेगनेंसी में उसे सरप्राइज देना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में यहां तक लिख दिया कि इन दोनों की यह सब नौटंकी है कुछ लोगों ने इन सब चीजों में दीपिका कक्कर के पास्ट को भी घसीट लिया लेकिन दीपिका ने एक पोस्ट के जरिए सभी लोगों पर नाराजगी जाहिर की. और उस यूजर की बुरी तरीके से लताड लगा दी.

फूटा दीपिका का गुस्सा

हालांकि दीपिका कक्कर रियल लाइफ में बिल्कुल ऐसी नहीं है. उन्हें टीवी पर बहुत कम गुस्से ( deepika kakkar angry on trollers ) में देखा गया है लेकिन जब बात शोएब की आती है तो उन्हें कुछ भी बर्दाश्त नहीं होता है. जहां एक ओर कॉमेंट में लोग शोएब की बुराई कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दीपिका के पास भी लोग अलग-अलग कमेंट करने में लगे थे.

दीपिका ने लोगों से यहां तक कहा कि जो इंसान अपने पास्ट को छोड़ चुका है आप कभी नहीं चाहते कि वह आगे बढ़े, अगर कोई भी इंसान अपने पास्ट को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश भी करेगा तो आप लोग उसे फिर से पीछे लाकर खड़ा करेंगे. हालांकि आपको पता होगा कि यह दीपिका की दूसरी शादी ( deepika kakkar second marriage ) थी.

दीपिका की पहली शादी बिजनेसमैन रौनक मेहता के साथ हुई थी हालांकि यह शादी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और साल 2015 में दीपिका ने रौनक से तलाक ले लिया था. उसके बाद उन्हें सीरियल ससुराल सिमर का मिला जिसमें उनकी मुलाकात शोएब से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ साल पहले ही दीपिका और शोएब शादी के बंधन में बंध गए. फ़िलहाल दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ से काफी ज्यादा खुश है.

Read More : 

बढ़ते वजन से परेशान हो चुकी हैं जरीन खान, फैंस ने कहा – कितनी मोटी हो गयी है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *