75th Festival de Cannes के लिए रवाना हुईं दीपिका, इंडिया को करेंगी रिप्रेजेंट

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने मुंबई से फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरी. इस दौरान दीपिका के एयरपोर्ट लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी. लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे.

कुछ दिन पहले दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज साझा कर खुद के 75वें कान्स फेस्टिवल के जूरी का हिस्सा बनने की जानकारी दी थी. बीती रात एक्ट्रेस को मुंबई से कान्स का हिस्सा बनने के लिए रवाना होते देखा गया है. दीपिका कान फिल्म फेल्टिवल में इस साल ज्यूरी सदस्य के रूप में हिस्सा लेने वाली हैं. ये ज्यूरी 8 सदस्यों की है. ये फेस्टिवल 17 मई से 28 मई तक आयोजित होना है.

कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर हैं दीपिका पादुकोण  

17 मई को होने जा रहे कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शिरकत करने जा रही हैं. इस साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कान में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली वो इकलौती एक्टर हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में जूरी को फ्रेंच ऐक्टर विनसेंट लिनडन  हेड करेंगे. इसके अलावा ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, स्वीडिश एक्ट्रेस नूमी रैपेस, इटली की एक्ट्रेस जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांस की डायरेक्टर लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स, नॉर्वे के निर्देशक जोआचिम ट्रायर और एक्ट्रेस स्क्रीनराइटर लेखक प्रोड्यूस रेबेका हॉल भी जूरी में शामिल होंगे.

दीपिका से पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मृणाल सेन, मीरा नायर, अरुंधति रॉय, ऐश्वर्या राय बच्चन, नंदिता दास, शर्मिला टैगोर, शेखर कपूर और विद्या बालन कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर शामिल हो चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो ऋतिक रोशन  के साथ फिल्म ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ में नजर आने वाली हैं.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *