बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने अभिनय के बल पर लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना एक और टैलेंट लोगों को दिखाया है, जिसे देखकर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल दीपिका ने एक कविता शेयर की है, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में लिखी थी।
दीपिका पादुकोण ने 12 साल की उम्र में पहली और आखिरी बार कविता लिखी थी। उस समय स्कूल में सब बच्चों को कविता लिखने के लिए दो शब्द दिए गए थे। इतने साल बाद दीपिका ने अपनी कविता को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैंस को उनकी लिखी ये कविता काफी पसंद आ रही है और वह इस पोस्ट को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि’ मेरी कविता लिखने की पहली और आखिरी कोशिश। ये सातवीं कक्षा थी और मैं 12 साल की। कविता का शर्षिक ‘आई एम’ था। हमें दो शब्द दिए गए थे लिखने के लिए, जो आप देख सकते हैं… और उसके बाद इतिहास बन गया।’
View this post on Instagram
जैसा कि आप देख सकते हैं कि दीपिका ने अपनी कविता में लिखा, “मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मुझे आश्चर्य है कि सितारे कितनी दूर पहुंचते हैं। मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है। मुझे गहरा नीला समुद्र दिखाई देता है। मैं एक प्यार करने वाली भगवान की बच्ची बनना चाहती हूं। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मैं खिलने वाले फूल होने का दिखावा करती हूं। मुझे भगवान के सुख देने वाले हाथ लगते हैं। मैं इतनी दूर तक पहाड़ों को छूती हूं”।
इसके आगे अदाकारा ने लिखा, “मुझे चिंता है कि क्या मुझे सभी पसंद हैं। मैं रोती हूं, जिन्हें भगवान के कोमल स्पर्श की जरूरत है। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मैं समझती हूं कि लाइफ खत्म होनी चाहिए। मैं कहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मैं वो सपना देखती हूं, जो मुझे सपना देखना चाहिए। मैं अपना बेस्ट करने की कोशिश करती हूं। मुझे आशा है कि मुझे सब कुछ बेस्ट मिले। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं”।
देखा जाए तो दीपिका को लाइफ में सभी से प्यार मिला भी है चाहे वो फैमिली से मिला हो, पति से या फिर फैंस से क्यों ना मिला हो। अदाकारा सच में एक प्यार और देखभाल वाली बच्ची ही बनकर उभरी है, ये बात अलग है कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।