कान्स से सामने आया दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Ranjana Pandey
2 Min Read

आज यानी 17 मई से दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने वाला हैं। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर इस फेस्टिवल में एक बार फिर सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारें रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से लेकर 25 मई के बीच आयोजित किया था। वहीं इस बार 17 मई से लेकर 28 मई तक आयोजीत होगा। इस बार 75th कान्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।बता दें इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , ऐश्वर्या राय और हिना खान  हिस्सा ले रही हैं। कान्स में बॉलीवुड के लिए ये साल इसलिए भी खास है, क्योंकि दीपिका इस फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर नजर आने वाली हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमे उन्होंने ग्रैंड हयात कान्स होटल Martinez में अन्य जूरी मेंबर्स संग डिनर किया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस इवेंट से उनका फर्स्ट लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। दीपिका पादुकोण के इस लुक की बात करें तो उन्होंने Louis Vuitton’s Fall 2021 collection से ड्रेस पहनी हुई है।

उनका हेयरस्टाइल और मेकअप इस ड्रेस के साथ खूब फब रहा। दीपिका के साथ जूरी मेंबर्स में कान्स फिल्म फेस्टिवल डायरेक्टर Thierry Fremaux, यूएस फिल्म डायरेक्टर और जूरी मेंबर के ऑफिशियल सिलेक्शन Jeff Nichols, ब्रिटिश ऐक्ट्रेस Rebecca Hall, इटालियन ऐक्ट्रेस Jasmine Trinca शामिल हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार शकुन बत्रा की ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं। जल्द ही शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा दीपिका, ऋतिक रोशन संग पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगी। फिल्म का नाम है- ‘फाइटर’।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *