शोएब संग जिंदगी बिताने दीपिका ने उठाएं कई कठिन कदम, इंस्पिरेशन है Dipika Shoaib की लव स्टोरी

Smina Sumra
4 Min Read

Dipika Shoaib Marriage Anniversary: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसदीपिका कक्कड़ की अपने सपनों के राजकुमार यानी शोएब इब्राहिम से पहली मुलाकात 2011 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी।

उस समय दोनों (Deepika Shoaib love story) पति-पत्नी के रूप में लीड रोल में थे।

उस समय दीपिका कक्कड़ शादीशुदा थी। 2011 में ही रौनक मेहता नाम के शख्स से शादी की थी। कुछ समय तक इस शो में बरकरार रहने के बाद शोएब ने प्रेम के किरदार के लिए धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को रिप्लेस किया था।

दीपिका की नजदीकियां धीरे-धीरे शोएब के साथ बढ़ने लगीं। हालांकि, दोनों (Deepika Shoaib love story) ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी।

साल 2015 में दीपिका कक्कड़ ने पति रौनक मेहता से तलाक ले लिया।

उस बाद ही एक्ट्रेस ने शोएब (Deepika Shoaib love story) के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया।

उस बाद दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस’ में भी गई, जहां शोएब इब्राहिम (Deepika Shoaib love story) ने दुनिया के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने अपने ड्रीम मेन का यह प्रपोजल एक्सेप्ट किया था।

दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूलकर अपना नाम फैजा कर लिया था।

22 फरवरी 2018 को शादी के बंधन में बंधे दीपिका और शोएब ने आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई हैं।

दीपिका और शोएब की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।

भारती सिंह से लेकर गुरमीत चौधरी , शरद कीर्ति केलकर और सनाया ईरानी से लेकर कहीं टेलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स और दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन में मौजूद रहे थे।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

छोटे पर्दे के राम और सीता, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी नवविवाहित जोड़े दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Deepika Shoaib love story) को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

शोएब और दीपिका की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में शरद और कीर्ति केलकर (Sharad and Keerti Kelkar at Dipika Shoaib’s party) भी पहुंचे थे।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

कॉमेडियन भारती सिंह, जो हर्ष लिंबाचिया के साथ नच बलिए 8 में दीपिका और शोएब (Bharti Singh at Dipika Shoaib’s wedding reception) की को कंटेस्टेंट भी थीं, शादी के रिसेप्शन में नाचती हुई पहुंचीं थी।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

दीपिका और शोएब के साथ नच बलिए 8 में भाग लेने वाले सनाया ईरानी और मोहित सहगल (Sanaya Irani, Mohit Sehgal at Dipika Shoaib’s wedding reception) भी इस शानदार जोड़े की शादी की बड़ी रिसेप्शन पार्टी में मौजूद थे।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

दीपिका ककर एंड शोएब इब्राहिम (Deepika Shoaib love story) के वेडिंग रिसेप्शन “ससुराल सिमर का” के को-स्टार्स फलक नाज और ज्योत्स्ना चन्दोला सिंह भी मौजूद थे। इस खुशी के मौके पर दोनों ने जमकर डांस किया।


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

मेहंदी सेरेमनी में अपनी फ्रेंड के साथ दीपिका कक्कड़


Photo Credit : Instagram.com/theglamwedding_getthelook

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने हल्दी फंक्शन से इस तस्वीर में सुपर क्यूट लग रहे हैं। ये दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते जोड़ों में से एक हैं

यह कपल (Deepika Shoaib love story) अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद ही खुश है और टीवी इंडस्ट्री के अलावा अन्य जोड़ों के लिए एक इंस्पिरेशन बना हुआ है। सबसे बढ़कर बात यह है कि 5 साल बीत जाने के बाद अब कपल जल्द ही पैरेंट्स भी बनने जा रहे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *