भारत में अनेक ही त्योहार है। नवरात्रि के बाद दशहरा का त्योहार होता है। ऐसी मान्यता है कि रावण का वध करने कुछ दिन पहले भगवान राम ने आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा की और फिर उनसे आशीर्वाद मिलने के बाद दशमी को रावण का अंत कर दिया. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दशमी को ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. इसलिए इसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।
दिल्ली में दशहरे का त्योहार
24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. दशहरा फेस्टिवल न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरे के दौरान अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं, तो इन 4 जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न भूलें. आइए जानते हैं दिल्ली की इन जगहों के बार में
कई बार लोगों को लंबा ट्रैवल करना पड़ जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां का दशहरा बेहद फेमस है. दिल्ली में होने वाली रामलीला और दशहरा बेहदफेमस है. यहां लोग दूर-दूर से आते हैं।
लाल किला मैदान
दिल्ली के लाल किला मैदान में भी दशहरे का आयोजन किया जाता है. यहां लव कुश राम लीला समिति द्वारा रामलीला आयोजित की जाती है. दशहरे के मौके पर लाल किला मैदान पर तमाम सेलिब्रिटीज भी आते हैं. अगर आप दिल्ली में हैं तो लाल किला मैदान घूमना न भूलें.
राम लीला मैदान
दिल्ली के राम लीला मैदान में भी दशहरे वाले दिन बेहद भीड़ देखने को मिलती है. यहां होने वाले रावण दहन का सीधा प्रसारण टेलिविजन पर दिखाया जाता है. शाम के समय विशाल आकार के बनाए गए रावण के पुतले जलाए जाते हैं और फिर लोग राम की जीत का जश्न मनाते हैं.
सुभाष मैदान
सुभाष मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान लोगों की खूब भीड़ दिखाई देती है.आपको बता दें कि सुभाष मैदान दिल्ली की सबसे पुरानी जगहों में से एक है. यहां रावण दहन के दौरान कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होती हैं।
द्वारका ग्राउंड
द्वारका सेक्टर 10 ग्राउंड भी दशहरे के लिए बेहद फेमस है. यहां की सजावट देखने लायक होती है. दशहरा उत्सव के दौरान यहां लोगों की खूब भीड़ दिखाई देती है. यहां मिट्टी के बर्तनों से लेकर स्नैक्स स्टॉल तक, तमा वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
रावण दहन का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. 24 अक्टूबर को 5 बजकर 43 मिनट से अगले ढ़ाई घंटे तक दशहरे का मुहूर्त होगा।
आप अपने परिवार औरअपने दोस्तों के साथ दशहरा का त्योहार बड़ी ख़ुशी से मनाए।