बॉलीवुड के गलियारों से लेकर फैंस के बीच तक, विक्की कटरीना की शादी सबसे चर्चित खबर में से एक रही। 9 दिसंबर को ये कपल शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध चुका है और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों को ये खुशखबरी दी। फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस जोड़े की शादी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में रही। उनकी शादी की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं, फिलहाल अब भी ये न्यूली मैरिड कपल सुर्खियों में है और इनके बारे में एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही हैं। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि कटरीना विक्की की शादी पर दिल्ली और यूपी पुलिस के ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का ट्वीट
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को अपना पासवर्ड सिक्योर रखने की सलाह दी है। इसमें वह विक्की-कटरीना का शादी का हवाला देते हुए लिखते हैं- हैलो प्यूपल, अपना पासवर्ड #VicKat की वेडिंग की तरह सिक्योर रखे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को मैसेज के माध्यम से करंट हैपनिंग्स का उदाहरण दिया है।
Hello people,
Keep your passwords as secure as #VicKat wedding.
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) December 10, 2021
यूपी पुलिस का ट्वीट
यूपी पुलिस ने साइबर सेफ्टी को लेकर विक्की-कटरीना की शादी का उदाहरण दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए विक्की-कटरीना की तरह ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहें।
Stay within the crease of ‘online safety’ to prevent getting caught behind the #VicKat by #CyberCriminals!
Stay #CyberSafe pic.twitter.com/JAlyfbZ86k
— UP POLICE (@Uppolice) December 9, 2021
पुलिस द्वारा किए गए इन ट्वीट्स की वजह से लोगों का ध्यान इस मद्दे पर गया है। वहीं लोग पुलिस के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस के दोनों ट्वीट को खूब सराहा है।