विक्की कटरीना की शादी के मौके पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल

Shilpi Soni
2 Min Read

बॉलीवुड के गलियारों से लेकर फैंस के बीच तक, विक्की कटरीना की शादी सबसे चर्चित खबर में से एक रही। 9 दिसंबर को ये कपल शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध चुका है और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों को ये खुशखबरी दी। फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस जोड़े की शादी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में रही। उनकी शादी की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं, फिलहाल अब भी ये न्यूली मैरिड कपल सुर्खियों में है और इनके बारे में एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही हैं। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि कटरीना विक्की की शादी पर दिल्ली और यूपी पुलिस के ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को अपना पासवर्ड सिक्योर रखने की सलाह दी है। इसमें वह विक्की-कटरीना का शादी का हवाला देते हुए लिखते हैं- हैलो प्यूपल, अपना पासवर्ड #VicKat की वेडिंग की तरह सिक्योर रखे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को मैसेज के माध्यम से करंट हैपनिंग्स का उदाहरण दिया है।

यूपी पुलिस का ट्वीट

यूपी पुलिस ने साइबर सेफ्टी को लेकर विक्की-कटरीना की शादी का उदाहरण दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए विक्की-कटरीना की तरह ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहें।

पुलिस द्वारा किए गए इन ट्वीट्स की वजह से लोगों का ध्यान इस मद्दे पर गया है। वहीं लोग पुलिस के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस के दोनों ट्वीट को खूब सराहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *