बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट हमेशा से ही अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब कंगना की हर एक पोस्ट पर नजर रखने की मांग की गई है। एडवोकेट चरनजीत सिंह चंद्रपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में कंगना के पोस्ट को सेंसर किया जाए। क्योंकि एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया पर कई विवादित और भड़काऊ पोस्ट कर चुकी हैं।
ममता बनर्जी के लिए बिगड़े बोल
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी गुंडई को खत्म करने के लिए इससे भी बड़े लेवल की गुंडई की जरुरत है। वो एक दानव की तरह है जिसे खुला छोड़ दिया गया है। मोदी जी से अनुरोध है कि आप 2000 वाला अपना रुप दिखाकर इन्हें काबू किजिए।
बंगाल को बता डाला कश्मीर
पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद राज्य में कई जगहों से हिंसक खबरें सामने आई। इस हिंसा को लेकर कंगना ने कहा कि बंगाल अब कश्मीर बनता जा रहा है।पश्चिम बंगाल में मुसलमान और रोहिंग्या बड़ी संख्या में है। हिंदू बहुमत बिल्कुल भी नहीं है। डेटा के अनुसार बंगाल के मुसलमान गरीब और वंचित है। अच्छा है एक और कश्मीर बनने जा रहा है।
वेब सीरीज तांडव के बाद कही अभद्र बात
वेब सीरीज तांडव में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। भगवान शिव को लेकर फिल्माए गए सीन पर कंगना ने कहा कि अब तो हद हो गई। सिर काटने का समय आ गया है। बाद में एक्ट्रेस ने पोस्ट डीलीट करके अपनी सफाई भी दी थी।
मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की
बात 2020 की है जब बीएमसी ने कंगना रनोट के दफ्तर को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलवाया था। इस घटना के बाद कंगना ने खुद को महाभारत का किरदार बताते हुए बीएमसी के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। हद तो तब हो गई जब बीएमसी की तुलना पीओके से कर दी गई। इस विवादित बयान से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
क्रिकेटरों को कहा धोबी का कुत्ता
किसान बिल पर विरोध कर रहे किसानों का जब क्रिकेटर रोहित शर्मा ने समर्थन किया तो कंगना ने काफी अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए क्रिकेटरों को धोबी का कुत्ता कह डाला। किसानों के बारे में कंगना ने कहा कि ये आतंकवादी है जो हल्ला मचा रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर्स को कहा करवाईए ड्रग टेस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने के बाद कंगना ने पूरी इंडस्ट्री को ही ड्रग एडिक्ट बता डाला था। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल,दीपिका पादुकोण समेत कई सितारों के ड्रग टेस्ट कराने की अपील की थी।
जावेद और शबाना को भी नहीं छोड़ा
4 महीने पहले ममता बैनर्जी ने दिल्ली में जावेद अख्तर और शाबाना आजमी से सौजन्य मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कंगना ने तो बातों की सारें हदें पार कर दी । कंगना ने कहा कि शाबाना आजमी और जावेद अख्तर जी ने जिसे सभी ताड़का के नाम से जानते हैं उनसे मुलाकात की है। ये खानों पर दबाव डालेंगे और खान सभी प्रोडक्शन हाउस की मदद से छोटे-बड़े कलाकारों को अपनी चपेट में ले लेंगे।