विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर थिएटर से लौट रहे हर व्यक्ति को अपने अन्दर वो दुःख, वो दर्द महसूस हो रहा है जो कश्मीरी पंडितों ने 90s के दौर में महसूस किया होगा। अपनी ही ज़मीन पर प्रवासियों की तरह रहने का दर्द अनुपम खेर की इस फिल्म में जिस तरह सामने आया है वैसा शायद पहले कभी सामने नहीं आया।
यही वजह है कि जनता ने इस फिल्म को अपना मान लिया है और थिएटर्स में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शोज़ जमकर भर रहे हैं। नतीजा यह है कि फिल्म ने मात्र 5 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। फिल्म की तारीफ़ जमकर की गई है और इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक हल्फों तक लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं।
अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ़ की है। उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाक़ात की और उनके साथ खिंचवाया फोटो ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अपने ही देश में घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत प्रशंसनीय कार्य है।”
गृहमंत्री से तारीफ़ मिलना तो अलग बात है ही लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों को इतनी भा गई है कि सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में भेजने की मांग की जाने लगी है। ये पिटीशन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नाम भेजी जा रही है।
इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पिटीशन भी शुरू हो गई है जिसे लोग जमकर समर्थन दे रहे हैं। जहां सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजने की मांग उठा रहे हैं, वहीँ हरियाणा भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने भी इस मांग अक समर्थन किया। अब देखना है कि क्या सच में इस बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फैन्स की ये मांग मानी जाती है या नहीं!
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर थिएटर से लौट रहे हर व्यक्ति को अपने अन्दर वो दुःख, वो दर्द महसूस हो रहा है जो कश्मीरी पंडितों ने 90s के दौर में महसूस किया होगा। अपनी ही ज़मीन पर प्रवासियों की तरह रहने का दर्द अनुपम खेर की इस फिल्म में जिस तरह सामने आया है वैसा शायद पहले कभी सामने नहीं आया।
यही वजह है कि जनता ने इस फिल्म को अपना मान लिया है और थिएटर्स में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शोज़ जमकर भर रहे हैं। नतीजा यह है कि फिल्म ने मात्र 5 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। फिल्म की तारीफ़ जमकर की गई है और इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक हल्फों तक लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं।
अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ़ की है। उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाक़ात की और उनके साथ खिंचवाया फोटो ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अपने ही देश में घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत प्रशंसनीय कार्य है।”
गृहमंत्री से तारीफ़ मिलना तो अलग बात है ही लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों को इतनी भा गई है कि सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में भेजने की मांग की जाने लगी है। ये पिटीशन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नाम भेजी जा रही है।
इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पिटीशन भी शुरू हो गई है जिसे लोग जमकर समर्थन दे रहे हैं। जहां सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजने की मांग उठा रहे हैं, वहीँ हरियाणा भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने भी इस मांग अक समर्थन किया। अब देखना है कि क्या सच में इस बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फैन्स की ये मांग मानी जाती है या नहीं!