देसी जुगाड़, एक ऐसी कला है जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग भी माहिर है लेकिन जब बात भारतीयों की आती है, तो भैया जुगाड़ का लेवल नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाता है। जी हां, यहां समस्या कुछ भी हो, लोग जुगाड़ के सहारे उससे निपट ही लेते हैं। तभी तो ऐसे लोगों के जबरदस्त जुगाड़ ना सिर्फ हमें गुदगुदाते हैं, बल्कि होते भी बड़े काम के हैं। वैसे जुगाड़ के ये वाले कारनामे आप देख चुके हैं कि नहीं?
यह कला लोगों के अंदर छिपी होती है जिसे कुछ लोग बचपन में, तो कुछ जवानी में पहचान ही लेते हैं और हां, बुढ़ापे में तो वह एक्सपर्ट हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ जुगाड़ू लोगों के कारनामों की तस्वीरें खूब आती रहती हैं। क्योंकि ये नामुमकिन को भी मुमकिन कर देने वाले लोग ही असल जुगाड़ू होते हैं, जिनके कारनामे न सिर्फ हैरान करते हैं, बल्कि जनता को हंसा भी देते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जुगाड़ूओं की तस्वीर लाए हैं। चलिए डालते है एक नज़र उन तस्वीरो पर…