दरअसल, दिव्या खोसला ने बहुत कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था। दिव्या खोसला कुमार ने साल 2005 में वैष्णो देवी मंदिर में भूषण कुमार के साथ सात फेरे लिए थे। 2011 में जोड़ी के बेटे रुहान का जन्म हुआ, जो अब 7 साल का हो चुका है। दिव्या ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से की थी। इस फिल्म में दिव्या अक्षय कुमार के अपोजिट उनकी पत्नी श्वेता के किरदार में थीं हालांकि ये फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब नहीं रही।
दिव्या से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह भूषण एक पति और पिता के रूप में कैसे हैं, तो वे कहती हैं, “भूषण में सभी गुण काफी अच्छे से मिश्रित हैं। वह काफी डाउन-टू-अर्थ हैं और अपने मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पसंद करते हैं। वह अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। वह काम में बहुत व्यस्त रहते हैं। मैं चाहती हूँ कि वह मेरे प्रति थोड़ा और अधिक प्यार करे। इस सब के साथ, वह बहुत भावुक भी हैं। वह चीजों को बहुत आसानी से दिल में ले लेते हैं, लेकिन कभी भी इसे व्यक्त नहीं करते हैं। वह कभी नहीं रोते, वह नाराज होते हैं, लेकिन वह अगले ही पल गुस्से को शांत कर लेते हैं।”
बता दें कि दिव्या ने सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग का कोर्स किया। उसके बाद दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियोज और एड डायरेक्ट किए। 20 म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट करने के बाद साल 2014 में दिव्या ने फिल्म ‘यारियां’ के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। उसके बाद साल 2016 में ‘सनम रे’ डायरेक्ट की। उन्होंने रणबीर कपूर की ‘रॉय’ प्रोड्यूस की थी। वह ‘खानदानी शफाखाना’, ‘बाटला हाउस’, ‘मरजावां’ भी प्रोड्यूस कर चुकी है।
आपको बता दें कि आज फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में ‘सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड’ यानी ‘टी सीरिज़’ का एक अलग ही मुकाम है। इस बैनर के तले एक से एक सुपरहिट फिल्मों का निर्माण हुआ है। पिता गुलशन कुमार के निधन के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने इस कंपनी को एक नयी ऊंचाइयां दी हैं। बहुत ही कम उम्र में ‘टी सीरिज़’ के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भूषण कुमार ने कामयाबी की एक नयी इबारत लिखी है।