Bigg Boss के 13वें सीजन में बहू से बेब बनी Devoleena Bhattacharjee अब जल्द रियल लाइफ में बहूरानी बनने वाली हैं. उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’ के अपने कोस्टार Vishal Singh से सगाई कर ली है. विशाल उस शो में देवोलीना यानी की गोपी बहु के देवर के रोल में थे.
फिलहाल देवोलीना और विशाल सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में विशाल, देवोलीना को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में देवोलीना अपनी अंगूठी दिखा रही हैं. फैन्स इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और भर भर के बधाई दे रहे हैं.
विशाल ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की और तस्वीरों के साथ लिखा, it’s Official, लव यू देवोलीना. बता दें कि यह अफेयर काफी सीक्रेट तरीके से चल रहा था.
देवोलीना दो बार बिग बॉस के घर में भी रह कर आ गईं लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई कि देवोलीना किसके साथ हैं. अमूमन बिग बॉस में लोग भावुक होकर अपने करीबियों को याद करते दिख ही जाते हैं लेकिन देवोलीना के मुंह से कभी विशाल का नाम नहीं निकला.
View this post on Instagram
बिग बॉस-15 में भी बनी थीं कंटेस्टेंट
बिग बॉस 15 में देवोलीना चैलेंजर के तौर पर पहुंची थीं. वहां एक टास्क के दौरान उनको काफी चोट आ गई. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने इस बारे में बताया और हाल ही में सर्जरी भी करवाई. फिलहाल वह, उनके दोस्त और करीबी सबकुछ भूलकर जिंदगी के इस नए पड़ाव पर मिलकर खुशियां मना रहे हैं.