बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ आज भी लोगों के दिलो-दिमाग से उतरी नहीं है। फिल्म के डायलॉग और गाने अब भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। ऋषिकेश मुखर्जी की यह फिल्म को 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी। फिल्म के बेहतरीन डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में मौजूद हैं। ‘बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं।’ ‘मौत तो एक पल है..।’ ‘आनंद मरते नहीं।’ इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ को फेम मिला था। अब 51 साल बाद इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है।
जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बनने जा रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुउ लिखा,’ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म आनंद का रीमेक बनाया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रहे एन सिप्पी के पोते समीर सिप्पी प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के साथ मिलकर फिल्म को बना रहे हैं।’
इस फिल्म को लेकर एक किस्सा मशहूर है। दरअसल, फिल्म की मेकिंग के दौरान सुपरस्टार धर्मेन्द्र फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से काफी नाराज हो गए थे। धर्मेन्द्र इस फिल्म में हीरो बनना चाहते थे और जब उन्हें पता चला कि ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना को कास्ट कर लिया है तो वह काफी नाराज हो गए थे।
धर्मेंद्र ने एक शो के दौरान बताया था कि उन्हें पता चला था कि ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना के साथ फिल्म बना रहे हैं तो वह दुखी हो गए थे। धर्मेंद्र ने कहा था, ‘ऋषिकेश मुखर्जी ने मुझे फिल्म ‘आनंद’ की कहानी सुनाई थी । उन्होंने मुझसे कहा कि हम अब ये करने जा रहे हैं और हम ये करेंगे। फिर बाद में मुझे पता चला कि फिल्म तो राजेश खन्ना के साथ शुरू कर दी गई है।’