आईपीएल के चलते सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएटंस के बीच मैच हुआ है। दोनों ही टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए हैं लेकिन जीत चेन्नई सुपर किंग्स की हुई है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था, लेकिन अब बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के खिलाड़ियों को कप्तानी छोड़ने की वार्निंग दे दी है क्योंकि वह खिलाड़ियों की एक चीज से बहुत परेशान है।
खिलाड़ियों की गेंदबाज़ी नहीं है ठीक
धोनी ने अपनी टीम से प्रेजेंटेशन सेरिमनी के दौरान ही अपनी गेंदबाजी को सुधारने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए और विपक्षी टीम की गेंदबाजी को ध्यान से देखना चाहिए। साथ ही टीम को नो बॉल और अधिक वाइड नहीं फेकनी चाहिए। अगर टीम ऐसा नहीं कर पाई तो उन्हें नए कप्तान की कप्तानी में मैच खेलना होगा।
धोनी ने कहा कि यह मेरी दूसरी वार्निंग है इसके बाद मैं अपनी कप्तानी छोड़ दूंगा। साथ में धोनी ने कहा कि यह एक शानदार हाई स्कोरिंग गेम था। हम इस बात को सोचने में लगे थे कि विकेट कैसे होगा मैंने सोचा था कि विकेट बहुत धीमा होने वाला है लेकिन विकेट ऐसा था जहां आसानी से रन बनाए जा सकते थे। अब हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम हर मैच में इस तरह विकेट बना सकते हैं या नहीं। बता दे इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 217 रन बनाकर जीत अपने नाम की है।
3 नो बॉल और 13 वाइड
इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने तीन नो बॉल फेंकी और साथ ही 13 वाइड थी। इनकी इस तरह की बॉलिंग से सामने वाली टीम आसानी से 18 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम के गेंदबाजों ने सिर्फ एक नो बॉल और 7 वाइड फेंकी अगर चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच की बात की जाए तो उन्होंने उस समय दो नो बॉल फेंकी थी और चार वाइड बॉल थी।