पिछले कुछ सालों में ध्वनि भानुशाली ने म्यूजिक इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बनाई है. बॉलीवुड के टाॅप सिंगर्स की लिस्ट में ध्वनि का नाम शुमार है. सोशल मीडिया पर उनके मिलियन की संख्या में फॉलोअर्स हैं. ध्वनि के कुछ गानो पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज है. वास्ते और ले जा रे जैसे गानों ने उन्हें लोगों के बीच और पॉपुलर बना दिया है. आइए आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैंः
1. इस गाने से शुरू किया सफर
ध्वनि भानुशाली ने एक के बाद एक कई हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के हमसफर गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ध्वनि ने तेरे मेरे रिप्राइज सॉन्ग गाया. सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया ध्वनि के गानों की लिस्ट लंबी होती गई. उन्होंने इश्तेहार, वीरे, दिलबर, दुनिया, लैला, रुला दिया, दरियागंज जैसे कई गाने गाए हैं. आज ध्वनि ने गानों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
2. सोशल मीडिया सेंसेशन हैं ध्वनि
ध्वनि भानुशाली बेशक कम उम्र की हों लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फैन-फोलोइंग बहुत बड़ी है. इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्विटर पर उन्हें 153,089 लोग फॉलो कर रहे हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 3.12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
3. इन गानों ने बदली ध्वनि की जिंदगी
ढ़ेर सारे हि सॉन्ग देने के बाद 2019 में ध्वनि ने वास्ते और ले जा रे गाना गाया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इन दोनों गानों के यूट्यूब पर 10 मिलियन ज्यादा व्यूज हैं. वास्ते गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया था और इसमें निखिल डिसूजा की भी आवाज है
4. आज भी खूब मेहनत करती हैं ध्वनि
इतनी छोटी उम्र में संगीत की दुनिया में इतना नाम कमाने के पीछे ध्वनि की मेहनत है. वह भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित हैं और आज भी गायन का अभ्यास करती हैं.
5. ध्वनि के नाम है ये रिकॅार्ड
वास्ते सॉन्ग सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो के ग्लोबल टॉप 100 गानों की लिस्ट में शामिल है. इस गाने के यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्याादा व्यूज हैं. ध्वनि भानुशाली 21 साल की उम्र में ग्लोबल टॉप 100 गानों की लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं.