बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए साल 2021 खास के साथ-साथ काफी इमोशन से भरा रहा। पिछले साल दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थीं। इसी बीच वह गर्भवती हुई और उन्होनें बेटे को जन्म दिया जिसका नाम दीया ने अव्यान रखा। इस बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने साथ हुई बेहद ही दर्दनाक घटना के बारे में शेयर किया है।
भले ही बॉलिवुड एक्ट्रेस की लाइफ काफी व्यस्त रहती है लेकिन उनकी जिंदगी भी काफी मुश्किलों से भरी होती है, यह दीया के इस खुलासे के बाद पता चला। एक इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने खुलासा किया कि उनका मां बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था। दीया ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह मरते-मरते बची थीं।
रिपोर्ट के अनुसार दीया ने बताया कि, प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने के दौरान उन्हें अपेंडेक्टोमी के लिए जाना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलें हुई थीं। इसके बाद एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी उन्हें कई बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े थे, क्योंकि यह प्रेग्नेंसी के छठे महीने में सेप्सिस का रूप ले सकता था। इन सभी परेशानियों के बीच में दीया मिर्जा मौत से लड़ रही थीं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मुश्किलें तो और बढ़ गई थीं जब उनकी डिलीवरी हो रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि दीया मिर्जा के प्लेसेंटा से रक्तस्राव शुरू हो गया था। इस मुश्किल घड़ी से दीया मिर्जा और उनके बच्चे को डॉक्टर ने निकाला था और उनकी जान बचाई थी।
प्री-मैच्योर बेबी को दिया जन्म
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि दीया की शादी 15 फरवरी 2021 को हुई थी। शादी के बाद दीया ने अपना हनीमून मालदीव्स में मनाया था। शादी के 3 महीने बाद ही दीया ने एक प्री-मैच्योर बेटे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी फैन्स को दी थी।
‘भीड़’ का इंतजार कर रही हैं दिया मिर्ज़ा
एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया कि वर्ष 2022 में वह अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ का इंतजार कर रही हैं जिसमें दीया मिर्जा ने भी काम किया है। दीया ने बताया कि उन्हें अनुभव सिन्हा के साथ काम करना बहुत पसंद है क्योंकि अनुभव सिन्हा हर एक चीज को बहुत मजेदार और आसान बना देते हैं।
बता दें कि, दीया मिर्जा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में ‘ से की थी। जिसमें उनके मासूमियत भरें चेहरे को लोग आज भी पसंद करते हैं। ये फिल्मी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इसके बाद उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘दम’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ वो ‘थप्पड़’ में सिंगल मदर के किरदार में नजर आई थीं।