डर्टी सीक्रेट: घर लेकर जाता था पास्ता और बिस्तर गर्म करके आता था…भाभी के साथ सेक्स करते थे शिवम शर्मा, बोले- प्यार दो, प्यार लो

Ranjana Pandey
4 Min Read

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियालिटी शोज ‘लॉकअप’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो में आए दिन नई कॉन्ट्रोवर्सी और खुलासे देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शिवम शर्मा, करणवीर बोहरा और पायल रोहातगी के नाम चार्जशीट में आए थे। वहीं शिवम ने बजर दबाकर अपनी जिंदगी का एक सबसे बड़ा सीक्रेट खोला। जानकारी के लिए बता दें कि कंटेस्टेंट बजर दबाकर अपनी लाइफ का एक बड़ा सीक्रेट रिवील करता है उसे नॉमिनेशन से बचने का मौका मिलता है। शिवम ने बजर दबाने के बाद बताया कि उन्होंने अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे।

शिवम ने कहा-‘एक तलाकशुदा महिला थीं जो उनकी भाभी थीं, ये औरत मेरे पड़ोस में रहा करती थीं और वो मेरी मम्मी की दोस्त थीं। इसमें कुछ गंदा नहीं है क्योंकि वह तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी मदद करना चाहता था। मैं व्हाइट पास्ता सॉस बहुत अच्छा बनाता हूं, तो मैं इस पास्ता को लेकर उनके यहां जाता था और अच्छा वक्त बिताता था। ये अब बहुत पुरानी बात हो गई है क्योंकि उस वक्त मैं कॉलेज में था और इस बात को 8-9 साल बीत चुके हैं।’

शिवम की बात सुन होस्ट कंगना रनौत ने उनसे कहा कि वह अपने सीक्रेट को बिलकुल उन्हीं शब्दों में बताएं जैसे उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है। इस पर शिवम ने जोर-जोर से पढ़ना शुरू किया-‘मेरे पुराने घर के पड़ोस में एक भाभी रहा करती थीं, उनका तलाक हो चुका था और वह मेरी मां की दोस्त थीं। मैं उनके घर पास्ता बनाकर ले जाता था और बिस्तर गर्म करके वापस आ जाता था। इसे हम ‘प्यार दो प्यार लो’ कह सकते हैं।ये दुनिया मायूसी से भरी हुई है और हमें प्यार फैलाने की जरूरत है।’

कंगना रनौत ने शिवम से पूछा कि क्या वह सारा खान के लिए भी ऐसा ही प्यार महसूस करते हैं? इसके जवाब में शिवम ने कहा-‘नहीं मैम। उन दिनों मैं एक छोटा बच्चा था और अब मैं बड़ा हो गया हूं इसलिए मैं अब ज्यादा बड़ी शरारतें करता हूं।’

शिवम के खुलासे से रेसलर बबीता फोगाट शाॅक्ट हो गईं और उन्होंने कहा-‘ये उनका सोचने का नजरिया है। वह कभी भी उनके विचारों को स्वीकार नहीं कर पाएंगी। कम से कम उनकी उमर का लिहाज ही रख लेते। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए। ‘

बबीता के बयान पर जवाब देते हुए शिवम ने कहा उन्होंने अपने पति को खो दिया था और ऐसा नहीं था कि इस वजह से मैंने ऐसा किया। वह भी ऐसा चाहती थीं और मैं दिखने में हैंडसम हूं तो वो भी मुझमें इंट्रेस्टेड थीं। तो इस तरह ये चीजें एक तरफा नहीं थीं, ये दोनों तरफ से था। शिवम एक माॅडल और एक्टर हैं। उन्होंने साल 2015 में आज फिर जीने की तमन्ना से टीवी में डेब्यू किया था हालांकि उन्हें असल पहचान स्पिट्सविला 13 से मिली थी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *