Disha Patani Risky Selfi In Short Dress : एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha patni) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिशा की इस फिल्म को दर्शक नहीं बल्कि क्रिटिक्स की भी अच्छी रिव्यु मिले हैं। दिशा लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। साथ ही दिशा अपनी फिल्म के सक्सेस को एंजॉय कर रही है। दिशा के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर भी है। दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस के होश उडाती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी के फिल्म एक विलन रिटर्न्स (Ek villain returns) के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो (Disha Patani Sizzling Video ) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे,
दिशा पाटनी का यह वीडियो ( Disha Patani Risky Selfi In Short Dress ) ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ के प्रमोशन के दौरान का है। इस वीडियो दिशा फिल्म के प्रमोशन के क्राउड में सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। दिशा (Disha patni) को देखकर फैंस की दीवानी देखने लायक है। वहीं खुद दिशा भी अपने चाहने वालों के बीच खुद को देखकर बहुत ही खुश नजर आ रही हैं।
दिशा पाटनी (Disha patni) ने इस दौरान बेहद ही छोटी सी ड्रेस पनही हुई थी। उनकी ये ड्रेस इनती शाॅर्ट है कि उप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बच गई। दिशा पाटनी ने ऑफ शोल्डर क्राॅप टाॅप के साथ फ्रिल स्टाइल शाॅर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी। ड्रेस के साथ ही दिशा ने अपने बालों में चोटी की थी, जो उनपर बहुत ही सूट कर रहा था। इस शाॅर्ट ड्रेस में जैसे ही दिशा जैसे ही स्टेज पर नीचे बैठकर सेल्फी लेने लगती हैं इस दौरान पीछे से उनके फैंस एक्साइटेड होकर हूटिंग करते नजर आए। दिशा पाटनी का ये वीडियो ( Disha Patani Risky Selfi In Short Dress ) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।