साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी पिछली फिल्म राधेश्याम के फ्लॉप होने के बाद वो शूटिंग से दूर थे पर एक्टर एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजक्ट के’ में प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं उनके साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सेकेंड लीड में है. हाल ही में दिशा पाटनी की भी इस फिल्म में एंट्री हो चुकी है.
फिल्म में शामिल होने की खुशखबरी दिशा पाटनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने एक गिफ्ट की फोटो शेयर की है, जो ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम की तरफ से उन्हें भेजा गया है. इस गिफ्ट के जरिए मेकर्स ने दिशा का फिल्म में स्वागत किया है. दिशा ने भी ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम का शुक्रिया किया है
इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में शामिल होने की बात का खुलासा खुद सोशल मीडिया के जरिए किया था. प्रभास के साथ फिल्म में अपना पहला शॉट शूट करने की खुशी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की. पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”… पहला दिन .. पहला शॉट .. ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ पहली फिल्म .. और उनकी कंपनी के औरा में होने यह एक सम्मान है, उनकी प्रतिभा और उनकी अत्यधिक विनम्रता .. सीखने के लिए आत्मसात.. !!”
T 4196 – … first day .. first shot .. first film with the ‘Bahubali’ Prabhas .. and such a honour to be in the company of his aura, his talent and his extreme humility ❤️❤️🙏🙏 .. to imbibe to learn .. !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2022
बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी लाइमलाइट बटोर रही है. ये एक साइंस-फिक्शन जॉनर है, जिसका विशाल सेट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में बनाया गया है. इस फिल्म को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं और उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में प्रभास के साथ फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.