वायरल हो रहा तलाक का कार्ड, तलाकशुदा पति करेंगे सेलिब्रेट, बारात वापसी और जयमाला विसर्जन समेत कई अजीब रस्में भी

Smina Sumra
3 Min Read

Divorce Invitation Card:हम सोशल मीडिया पर शादी के अनोखे कार्ड वायरल (Wedding Card) होते हुए देखते हैं लेकिन, इस बार जो कार्ड वायरल हो रहा है, इसके बारे में तो सोचना भी शायद नामुमकिन लगता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी के बाद तलाक का कार्ड (Divorce Invitation Card) वायरल हो रहा है। जी हां, आप जानकर जरूर हैरान होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अब लोग तलाक को भी बिल्कुल शादी की तरह धूमधाम से सेलिब्रेट करेंगे।

दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ‘विवाह विच्छेद समारोह’ यानी कि ‘तलाक समारोह’ (divorce ceremony) के लिए लोगों को इनविटेशन कार्ड (Divorce invitation card) भेजे गए थे। भाई वेलफेयर सोसाइटी (Bhai Welfare Society) की ओर से बिल्कुल शादी निमंत्रण कार्ड की तरह ही ये इनविटेशन कार्ड छपवाए गए हैं। 18 सितंबर को होने वाला ये ‘विवाह विच्छेद समारोह’ लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यहां शादीशुदा जिंदगी टूटने की खुशी मनाई जाएगी।

इस अनोखे कार्यक्रम (divorce ceremony) के लिए लोगों को कार्ड भेजकर निमंत्रण (Divorce invitation card viral) दिया जा रहा है। यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि जैसे शादी के दौरान रस्में होती हैं, ठीक उसके विपरीत रस्में ‘विवाह-विच्छेद समारोह’ में भी होंगी। जैसे- जेंट्स संगीत, जयमाला विसर्जन सेरेमनी, बारात वापसी और भी बहुत कुछ। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम से की जानकारी के लिए पुरूष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो कि कार्ड में ही लिखा हुआ है।

इस Divorce Invitation Card में कार्यक्रम से संबंधित सारी जानकारी के साथ बताया जा रहा है कि इस (divorce ceremony) आयोजन का मकसद है कि जिन पुरुषों ने तलाक का दर्द झेला है, वो खुशी से नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएं और अपनी पुरानी जिंदगी को भूल जाएं।

उधर, सोशल मीडिया पर भी लोग इस Divorce invitation पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ‘Divorce invitation card शेयर करते हुए लिखा- हे भगवान। वहीं, दूसरे ने कहा- शादी का निमंत्रण पुराना हुआ, अब तलाक का निमंत्रण देख लिजिए। अन्य यूजर एक ने लिखा- यूं ही नही कहते कि एमपी अजब है और सबसे गजब है।

आपकों बता दें कि अपने आप में अनोखा ये आयोजन (divorce ceremony) विवादों में घिर चुका था। साथ ही संस्कृति बचाओ मंच ने भी इसका विरोध कर चेतावनी दी थी। उस बाद आयोजकों (Bhai Welfare Society) ने कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *