टीवी सीरियल अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है। अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरूण सूद से रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
अदाकारा ने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर कर ये बात कही है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के चाहने वालों का दिल टूट गया है। अदाकारा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जिंदगी एक सर्कस है। हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो। कुछ भी सच होने की उम्मीद मत करो। क्योंकि क्या होता है जब खुद के लिए प्यार खत्म होने लगे। नहीं, मैं किसी पर किसी चीज के लिए आरोप नहीं डाल रही जो मेरे साथ हुआ। मैं सिर्फ बहुत काम में हूं। और ये ठीक है। मैं सिर्फ सांस लेना चाहती हूं और खुद के लिए जीना चाहती हूं। ये ठीक है।’
अपनी बात को आगे जारी करते हुए अदाकारा ने लिखा, ‘इसलिए मैं स्वेच्छा से इसका ऐलान करता हूं कि मैं अपनी जिंदगी को अपनी तरह से चलाना चाहती हूं। और अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हूं। नहीं ये जरूरी नहीं है कि आप बड़े-बड़े बयान दो, बहाने दो और किसी फैसले के लिए एक वजह दो। ये सिर्फ मेरी च्वॉइस है कि मैं इस रिश्ते से बाहर निकलूं।’
दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘मैं उसके साथ बिताए हर पल की कद्र करती हूं। उसके साथ बिताए सभी पलों को प्यार करती हूं। वो एक बहुत अच्छा लड़का है। वो हमेशा मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा। प्लीज मेरे फैसले की कद्र करें।’ दिव्या अग्रवाल की इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के साथी कलाकार और उनके चाहने वाले फैंस इस रिश्ते के खत्म होने पर अपना दुख बयां कर रहे हैं। ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। इस स्टार कपल को टीवी की इंडस्ट्री का सबसे क्यूट कपल माना जाता था। वरुण सूद ने हमेशा एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को सपोर्ट किया। ऐसे में इनका रिश्ता खत्म होने से फैंस भी दुखी हैं।