बॉलीवुड में कोई एक्टर अगर अपनी पहचान बना लेता है। तो वह अच्छे खासे पैसे कमाने लगता है, जब इंसान अच्छे पैसे कमाता है, तो अपने शौक पूरे करता है और लग्जरी जीवन जीना पसंद करता है। आज बात करते हैं, मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया यानी कि दिव्येन्दु शर्मा की।
उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म “प्यार का पंचनामा” से की थी। जो साल 2011 में रिलीज हुई थी, तब से लेकर आज तक दिव्येन्दु कई सारी फिल्मों में काम करते रहे और अब वह बॉलीवुड में एक अच्छी जगह पर हैं। जहां वह एक अच्छी स्क्रिप्ट के लिए ढेर सारे रुपए चार्ज करते हैं।
कमाई:
Divyenndu इस वक्त अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। बताया जाता है कि वह महीने में 10 से 20 लाख़ रुपए कमा लेते हैं एवं उनकी कुल संपत्ति इस वक्त 14 करोड़ के आसपास की है। Divyenndu की ज्यादातर कमाई फिल्मी वेब सीरीज और विज्ञापनों से होती है।
फिल्म के अलावा मोबाइल फ़ोन, बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस, जैसे विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। प्यार का पंचनामा, बत्ती गुल मीटर चालु एवं टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में भी काम किया है। लीड ऐक्टर के तौर पर उन्होंने प्यार का पंचनामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।
मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया:
मिर्ज़ापुर में उन्होंने मुन्ना भैया का किरदार निभाया था। जो युवाओं को काफी पसंद आया था, मिर्ज़ापुर मुन्ना भैया का एक अलग स्वैग था, जो युवाओं को काफी पसंद आया था। इस वेब सीरीज में मुन्ना भैया मिर्ज़ापुर का किंग बनना चाहते हैं और अपना स्वैग दिखाते हैं।स्वैग दिखाने के लिए देवेंद्र शर्मा ने 50 लाख़ रुपए की फ़ीस ली थी, यानी पर एपिसोड 5 लाख़।
गाड़िया:
बताया जाता है कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है और उनके पास बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां हैं, जिसमें वह सफर करना पसंद करते हैं।
अपकमिंग प्रोजेक्ट:
Divyenndu मिर्ज़ापुर 3 वेब सीरीज में नजर आएंगे या नहीं, यह एक सरप्राइज के तौर पर ही होगा। वैसे वे कई सारे प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं, हाल ही में खबर आई थी कि Divyenndu, गजराज राव के साथ एक फिल्म करने वाले हैं।