यूपी में दीवाली पर राज्यकर्मियों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस बार डीए में चार प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है।
यानी प्रत्येक अराजपत्रित कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये बोनस दिया जा सकता है. यूपी में अराजपत्रित कर्मचारियों की संख्या 14.82 लाख के करीब है. उधर पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था. अब योगी सरकार भी राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी।
राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़कर होगा 46 फीसदी
जुलाई 2023 से 4 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा होने पर राज्य कर्मचारियों को डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा.1
केंद्र सरकार कर चुकी ऐलान
केंद्र सरकार के बाद अब उतर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों दिवाली का एक बड़ा तोफहा देने की बात की है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। अब योगी सरकार भी राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी। महंगाई भत्ता देने की घोषणा पर राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा।
पिछले साल भी मिला था तोफहा
पिछले साल भी अक्तूबर मेंही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देनेकी घोषणा की गई थी। हर कर्मचारी को बोनस के रूप में
6908 रुपयेदेनेकी घोषणा हुई थी। जो कर्मचारी जीपीएफ सेजुड़े थेउन्हें 25% बोनस नकद और 75% धनराशि जीपीएफ
खाते में दी गई थी। जिन कर्मचारियों का जी पी एफ खाता नहीं था उनकी 75% धनराशि एनएससी और पीपीएफ में दिए जाने
का आदेश हुआ था। पिछले साल जुलाई में भी 4% की ही वृद्धि हुई थी। डीए/डीआर बढ़ोत्तरी का लाभ अक्तूबर की सैलरी ओर
पेंशन सेदेनेका आदेश हुआ था।
साल 2024 की जानकारी
साल 2024 के महंगाई भत्ते को लेकर जो चर्चा की है, उसकी दूसरी बड़ी वजह है 50 फीसदी DA. क्योंकि, आगामी साल में लोकसभा चुनाव भी हैं. इसलिए कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर इसे बेसिक में मर्ज करने का नियम है। ऐसे होने पर कर्मचारियों की सैलरी में न्यूनतम 9000 रुपए का तगड़ा उछाल आएगा।