Diwali Party : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक स्टार किड होने के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती है. इसके साथ ही वह अपने फैशन सेंस और दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है.
लेकिन इस समय सुहाना खान अपने लेटेस्ट लुक के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर दिवाली की पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थी.
इस दौरान सुहाना खान को भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रखा गया था. सुहाना खान ने सिक्वेंस गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी. जिसमें वह काफी सुंदर नजर आ रही थी. सोशल मीडिया पर सुहाना खान का पार्टी में एंट्री करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुहाना खान के इस वीडियो पर लोग अपने अलग अलग रिएक्शन दे रहे है. कुछ लोगों को उनका ये अंदाज काफी खूबसूरत लग रहा है तो कुछ सुहाना खान को उनके लुक के कारण ट्रोल कर रहे है.
Diwali Party : गोल्डन साड़ी में दिखी सुहाना खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही देखा जाता है. लेकिन इस बार उन्हें देसी लुक में देखा गया है. इस बार भी सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रही है.
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना खान ने वाइट कलर की गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहन रखी थी. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.
सुहाना खान ने साड़ी को लावणी स्टाइल में बांध रखा था और लाइट मेकअप के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ था. सुहाना खान ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस पहनती है, इसलिए उन्हें साड़ी में थोड़ा अनकंफरटेबल महसूस हो रहा था. ऐसा इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
जैसी ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने सुहाना खान की लड़खड़ाते हुए चलने के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्होंने सुहाना को साड़ी बांधने के तरीके को लेकर भी ट्रोल किया. कुछ लोगों को सुहाना की यह तस्वीरें पसंद भी आ रही है.
Diwali Party : सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
इंस्टाग्राम पर योगेश शाह नाम के एक यूजर ने सुहाना खान का यह वीडियो वायरल कर दिया. जिसे देखते ही नेटीजंस में इस वीडियो पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. इस वीडियो पर लोगों ने भरपूर कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि, ‘वह साड़ी में ठीक से चल नहीं पा रही है. पल्लू भी बाहर नहीं निकला है.’ दूसरे ने लिखा कि, ‘मनीष अंकल से बोल कर अपने साइज की साड़ी बनवा लो.’
View this post on Instagram
अगर सुहाना खान के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली है. यह सुहाना खान की डेब्यू फिल्म नहीं है बल्कि इस फिल्म में बोनी कपूर के बेटे खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखने जा रहे हैं.