क्या आपके पास है अपना यूनिक हेल्थ कार्ड , यदि नहीं तो इस प्रोसेस से दो मिनट में घर बैठे बनाएं 

Deepak Pandey
3 Min Read

केंद्र सरकार अपने नागरिकों के लिए एक बड़ी हेल्थ सुविधा लेकर आई है। जिसे आयुष्मान स्कीम के साथ ही जोड़ा गया है. ताकि मरीजों की केस हिस्ट्री ट्रैक करने में मदद मिल सके। इसमें मरीजों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिससे उस शख्स की पहचान आसानी से हो सके। इस हेल्थ कार्ड का फायदा ये है कि आप इसकी मदद से किसी भी मरीज की हेल्थ हिस्ट्री को जान सकते हैं।Unique Digital Health ID: कैसे बनवाएं डिजिटल हेल्थ कार्ड, अस्पतालों में कैसे आएगा काम? हर सवाल का जवाब - unique digital health ID how to make benefits where to use Ayushman Bharat

ये हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का ही एक अंग है। जिसमे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को स्टोर करके रखा जाता है। यदि आप किसी डॉक्टर के पास जाते हैं तो आपकी सहमति के बाद आपके यूनिक कार्ड की मदद से वो आपकी पिछली बीमारियों के डेटा को देख सकता है।इससे आपको बड़ा फायदा ये मिलेगा कि आप घर बैठे किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।unique health card under national digital health mission health record will keep safe in health id know here detail | अब Aadhaar कार्ड जैसा ही मिलेगा Unique Health Card, इलाज का रिकॉर्ड

कैसे करना है प्रोसेस ?
सबसे पहले healthid.ndhm.gov.in/register पर क्लिक करें।
Create Your Health ID के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां पर आपको फोन नंबर और आधार कार्ड से ID बनाने का विकल्प दिया जाएगा।
आधार कार्ड से बनवाने के लिए क्लिक करें और नंबर दर्ज करें।
डिटेल्स भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालकर सत्यापित करें।
इसे पूरा करने के बाद आपको 14 अंकों का हेल्थ ID नंबर और लिंक दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारी भरें।
इसके बाद हेल्थ कार्ड जनरेट हो जाएगा।Ayushman Bharat Health ID Card 2021 | Pradhan Mantri Digital Health Mission | Unique Health ID Card Launch | Health ID Card Kaise Banaye - .

क्या हैं हेल्थ कार्ड के फायदे?

इस हेल्थ कार्ड का फायदा मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी होगा। अगर आपको किसी डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लेना होगा तो आपको कोई भी कागज नहीं ले जाना पड़ेगा। आपके कार्ड को ही देखकर डॉक्टर आपकी पुरानी समस्याओं को जान लेगा। वहीं मरीज भी देशभर के सत्यापित डॉक्टरों तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि आप इस कार्ड में एक नॉमिनी को भी जोड़ सकते हैं।अगर आपको लगता है कि हेल्थ कार्ड सुरक्षित नहीं है तो आप इसको डिलीट भी कर सकते हैं।Unique Health Card: ऑनलाइन बनवा सकते हैं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड, यहां जानें पूरा प्रोसेस - Unique health card unique health id card can be made online know the complete process here -

इसमें सरकार की तरफ से दो विकल्प दिए गए हैं। पहला ID को डिलीट करना और दूसरा है ID को निष्क्रिय करना। बता दें कि ABDM किसी भी लाभार्थी के रिकॉर्ड को स्टोर नहीं करता है। इस कार्ड की खास बात ये है कि आपके परमिशऩ के बिना कोई दूसरा सिर्फ नंबर के आधार पर आपकी हेल्थ हिस्ट्री नहीं देख सकता ।How To Apply For Unique Digital Health Id Card Know Step By Step Process - Unique Health Id Card: आधार कार्ड की तरह अब बन रहा यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड, जानिए कैसे

इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। ताकि आपके डेटा का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सके. एक बार आपकी अनुमति मिल जाने के बाद ही संबंधित डॉक्टर या हॉस्पिटल आपकी हेल्थ हिस्ट्री को देख सकेंगे।
आपकी अनुमति के बाद ही कोई भी आपकी जानकारी देख सकेगा। हर बार एक नया एक्सेस बनेगा, जिसकी अनुमति आपके पास होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *