कंगना नहीं, कैटरीना थीं फिल्म ‘धाकड़’ के लिए पहली पसंद- फिर क्यों नहीं किया काम

Ranjana Pandey
2 Min Read

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और सामने आए कंगना के अवतार ने भी इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।क्या आप जानते हैं कि कंगना इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। निर्माता-निर्देशक इसमें कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के निर्माता का कहना है।

कैटरीना के बाद गया कंगना के पास ऑफर

निर्माता दीपक मुकुट ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, “कंगना फिल्म ‘धाकड़’ के लिए हमारी पहली पंसद नहीं थीं। हमने पहले इसके लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया था और उन्हें फिल्म का आइडिया बेहद पसंद आया था, लेकिन कुछ कारणों और विचारों में हुए मतभेद के चलते उनसे बात बन नहीं पाई।”उन्होंने कहा, “इसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने यह सोचा कि ‘धाकड़’ के लिए कंगना फिट रहेंगी और हमें उन्हीं के साथ चांस लेना चाहिए।”

विलेन के रोल में होंगे अर्जुन

अर्जुन रामपाल फिल्म में विलेन बने हैं। फिल्म में अर्जुन का किरदार ‘अग्निपथ’ के ऋषि कपूर की तरह जिस्मफरोशी के धंधे के साथ-साथ हथियारों और ड्रग्स की तस्करी भी करता नजर आएगा। कंगना का इसमें कोई लव इंट्रेस्ट नहीं दिखाया जाएगा। पूरी फिल्म में वो सिर्फ एक्शन करती नजर आएंगी।

कंगना प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगी

सुनने में आया है कि इस फिल्म के लिए कंगना प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगी। वहीं फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने के लिए बुल्गारिया से बॉडी डबल को बुलाया गया है। आने वाले दिनों में जब टीम सारणी के कोल माइन्स में शूट करेगी तो वहां कंगना की बॉडी डबल इन एक्शन सीन्स को अंजाम देंगी। फिलहाल भोपाल में कंगना अपने किरदार अग्नि के एजेंट बनने से पहले के सीक्वेंस शूट कर रही हैं। भोपाल, पचमढी और सारणी में कुल 36 दिनों का शेड्यूल है। इनके अलावा सीहोर इलाके में भी शूटिंग की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *