Ramayan की ‘सीता’ बनकर सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस Dipika Chikhalia आज 57वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) में माता सीता (Sita) का किरदार निभाया था. स्क्रीन पर भले ही उनके राम (Ram) के रोल में अभिनेता अरुण गोविल दिखे थे लेकिन उनके रियल लाइफ ‘राम’ कोई और ही हैं जिनके बारे में बेहद कम ही लोग जानते हैं.
1. दीपिका चिखलिया के पति
दीपिका चिखलिया ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. वो गुजरात के हेमंत कॉस्मेटिक का कारोबार करते हैं और बेहद मशहूर बिजनेसमैन हैं.
2. फिल्मों से बना ली थी दूरी
शादी के बाद दीपिका ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हेमंत से शादी के काफी वक्त बाद उन्होंने उन्हीं की कंपनी में मार्केटिंग टीम की हेड का जिम्मा संभाल लिया था.
3. फिल्मी लव स्टोरी
दीपिका और हेमंत की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. हेमंत बिजनेसमैन के तौर पर एड देखने आए थे. दीपिका ने इस फिल्मी मुलाकात के बारे में बताया था उन्होंने कहा- इसके बाद हम दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए. हालांकि कहीं न कहीं हम एक-दूसरे कि दिमाग में छाए हुए थे और फिर दोबारा मुलाकात हुई और जिंदगी भर के लिए एक- दूसरे का साथ मिल गया.
4. खूबसूरत हैं बेटियां
दीपिका और हेमंत की दो बेटिंया भी हैं. दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं लेकिन मालूम होता है कि उन्हें एक्टिंग कोई दिलचस्पी नहीं है.
5. हैप्पी मैरिड लाइफ
दीपिका अपने पति हेमंत के साथ सोशल मीडिया पर अकसर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. इन फोटोज से जाहिर है कि दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.
6. कर चुकी हैं कमबैक
दीपिका ने कुछ वक्त पहले पर्दे पर कमबैक किया था. वो आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में यामी गौतम की मां के रोल में दिखाई दी थीं.