बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर 41 साल की हो गई हैं। 21 नवम्बर 1980 को मुंबई में पैदा हुई करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपना करियर साल 2000 में फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ से शुरू किया था। वैसे ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे की करीना कपूर का नाम पहले कुछ और था। करीना कपूर के दादा यानी राज कपूर ने अपनी पोती का नाम अपने पसंद के हिसाब से रखा था लेकिन यह नाम करीना कपूर के मम्मी पापा को बिलकुल पसंद नहीं आया था ,जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम अपने पसंद के मुताबिक़ रख दिया। चलिए जानते हैं आख़िर पहले क्या था करीना का नाम।
ख़बरों के अनुसार करीना के जन्म से छह दिन पहले उनकी चचेरी बहन और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा का जन्म हुआ था। उस वक़्त देश भर में गणपति उत्सव चल रहा था ऐसे में दादा राज कपूर ने भगवान गणेश की पत्नियों रिद्धि और सिद्धि से इंस्पायर होकर रणबीर की बहन का नाम रिद्धिमा और करीना का नाम सिद्धिमा रखा था।
ऋषि और नीतू कपूर ने जहां अपनी बेटी का नाम रिद्धिमा ही रहने दिया, वहीं उनके भैया-भाभी यानी रणधीर-बबीता को अपनी बेटी का नाम सिद्धिमा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिद्धिमा से बदलकर करीना कर दिया।
आखिर क्यों रखा नाम करीना
बबीता ने अपनी छोटी बेटी का नाम करीना ही क्यों रखा, इसके पीछे भी दिलचस्प किस्सा है। जब बबीता प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त वो लियो टॉल्सटॉय की किताब ‘अन्ना कारेनिना’ पढ़ती थीं। इस किताब के टाइटल से प्रभावित होकर ही बबीता ने बेटी का नाम करीना रख दिया था।
वहीं एक चैट शो में करीना कपूर ने बेबो को लेकर भी बात की थी। करीना ने कहा था, ‘मेरे माता- पिता हम दोनों (करीना- करिश्मा) के लिए कुछ फनी नाम चाहते थे, ऐसे में करिश्मा को कहा गया लोलो और उससे मिलता हुआ ही मेरा नाम पड़ गया बेबो, मुझे नहीं लगता कि बेबो का कोई मतलब है। वहीं लोलो का मतलब होता है लोली, सिंधी में कहते हैं- मीठी लोली, यानी मीठी रोटी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी, जो कि 1994 में आई टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है। ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा करीना मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी।