अगर हम वाहनों के नए टायर्स (Tyres) को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इन पर रबर के कांटे (Hair) लगे हुए हैं। हममें से ज्यादातर लोग तो इन द बर्ड के कांटो को कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि यह कोई शायर बनाने के दौरान हुई गड़बड़ी नहीं है बल्कि इसे एक खास योजना के तहत बनाया गया है। टायर्स में रबर के कांटों (Tyres Rubber Hair) को बनाने का मकसद खास है और इन कांटों को क्या कहते हैं चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं।
टायर पर मौजूद इन रबर के कांटों को वेंट स्पिउज (What is Vent Spews ) कहा जाता है। इसका मतलब है किसी भी चीज का बाहर की ओर निकला हुआ होना। इन टायरों के काम करने की क्षमता को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इन्हें (Vent Spews) को बनाया जाता है।
जब भी हम वाहनों को चलाते हैं तो उस दौरान टायर पर दबाव बनता है उसको और इसी दबाव को कम करने के लिए टायर बनाने की प्रक्रिया के दौरान इन रबर के कांटों (Tyres Rubber Hair) को बनाया जाता है।
आप अगर जब भी कोई टायर खरीदने जा रहे हैं और देखते हैं कि उन्हें इस तरह के कांटे (Tyres Rubber Hair) मौजूद है तो इसका अर्थ यह होता है कि वह टायर की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। यानी कि ऐसा टायर खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
फिर जब आप वाहन का इस्तेमाल करते हैं, तो टायर की जो सतह सड़क पर लगती है, और रबर के कांटे घिसकर खत्म हो जाते हैं लेकिन आपके टायर पर इसका कोई भी असर नहीं होता है। हालांकि, टायर की टायर की साइड में Vent Spews लंबे समय तक टिक पाते हैं।