बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मिडिया मे छाए रहते है। उनकी एक एक मूवमेंट पे लोगो की नज़र होती है। लोगो का प्यार उनके लिए देखते ही बनता है। इसके कई किस्से हम इतिहास मे भी देख सकते है। अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा जो काफी चर्चित रहा वो था, एक्टर का मौत के मुँह से बच के बाहर निकलना। जी हाँ, बात साल 1982 में आई फ़िल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुए हादसे की है।
इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसे में अमिताभ बच्चन घायल हो गए जिसके कारण उनकी जान जाते जाते बची। फ़िल्म कुली में एक्शन सीन के दौरान, जो की अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर पर फ़िल्माया जा रहा था, पुनीत का मुक्का गलती से अमिताभ के पेट पर लग गया था। इस चोट से अमिताभ बच्चन अचेत हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उनके पेट की कई सर्जरी की थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इलाज के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन के शरीर में दवाओं ने असर करना छोड़ दिया था। इस दुखद घटना उसे पूरा बच्चन परिवार हिल गया था। इस दौरान जया बच्चन ने 32 अभिषेक बच्चन को अस्थमा अटैक आने की भी बात बताई थी। उस समय अभिषेक मुकेश 6 साल के थे और स्कूल में साथ के बच्चों ने कह दिया था कि उनके पिता अब नहीं बचेंगे। यह बात सुनकर अभिषेक को शॉक लगा था और उनकी तबियत तुरंत बिगड़ गई थी। जया के अनुसार अमिताभ की हालत काफी नाजुक थी डॉक्टर्स ने यहाँ तक कह दिया कि अब सिर्फ दुआ ही उन्हें बचा सकती है।
View this post on Instagram
जया बच्चन ने उस पल को याद करते हुए बताया कि वो वक्त हमारे बच्चन परिवार के लिए सबसे दुखद और सबसे कठिनाई भरा था। जया बच्चन ने बताया की जब वे अमिताभ को देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं तब उनके हाथ में हनुमान चालिसा थी, और डॉक्टर्स उनके दिल को ज़ोर ज़ोर से पंप कर रहे है और नर्स उन्हें इंजेक्शन दे रही है। जया बच्चन ने बताया की उस वक्त जब डॉक्टर्स सब कुछ करके हार गए और अमिताभ को मृत घोषित कर दिया था तब उन्होंने देखा कि अमिताभ अपने पैर के अंगूठे को खिला रहे हैं। यह देख के जया ज़ोर से चिल्लाए कि देखो अमिताभ ने अपने पैरों का अंगूठा हिलाया। उन्होंने बताया इस पल के बाद से अमिताभ की हालत मैं सुधार आते गया।