सलमान खान को आज कौन नहीं जानता… जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड को एक नए नाम पर पहुंचाया है और खुद ने भी एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसकी वजह से उनको आज पूरी दुनिया जानती है।
★#SalmanKhan’s Documentary #BeyondTheStar will also Contain Rare Never-Seen Pictures and Visuals from Salman’s Childhood.
It’s Going to be a One-Point contact source for everything Salman Khan’s Fans Always Wanted to know but didn’t Know Where to Ask.https://t.co/4h0UvarKKI pic.twitter.com/wP92j243We
— SalmanKhanHolics.com (@SalmanKhanHolic) January 15, 2022
सलमान पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री
बॉलीवुड के दबंग खान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही है। दरअसल खबर है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ये खबर फैलते ही हर तरफ इस बात की चर्चा होने लगी की, इस डॉक्यूमेंट्री में क्या सलमान खान खुद अपना रोल निभाएंगे या फिर उनकी जिंदगी को दर्शाने के लिए किसी दूसरे एक्टर को चुना जाएगा।
इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और इस फिल्म का नाम ‘बियोंड द स्टार सलमान खान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है ये सीरीज एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ा हर एक इंसान शामिल होगा।
#SalmanKhan’s documentary Beyond The Star will present rare footage on the superstar@BeingSalmanKhanhttps://t.co/v33KYS6UUS
— BollyHungama (@Bollyhungama) January 15, 2022
आपको बता दें, सलमान खान की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है जिससे सब वाखिफ है। सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े विवादों में भी फंसे है जिसकी वजह से उनको कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर लगाने पड़े है। इतना हीं नहीं सलमान खान की पर्सनल लाइफ, लव, अफेयर भी लोगों के बीच हमेशा से ही चर्चाओं में रहे है और हर कोई जानना भी चाहता कि आखिर ये सब क्यों? वहीं उनके जिंदगी के उतार-चढ़ाव को देखने के लिए फैंस में क्रेज बना हुआ है।
सलमान खान का वर्कफ़्रंट
फिलहाल, सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे है साथ ही वो शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी एक केमियो रोल करते हुए नजर आएंगें। हाल हीं में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का भी ऐलान किया था। बता दें, सलमान खान ने ‘मैने प्यार किया’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हम आपके है कौन’, ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।