Driving rules: ट्रैफिक पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी नियम और कानून बना रही है और सभी लोगों की चेकिंग भी समय-समय पर की जा रही है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भुगतना पड़ता है.
अक्सर हम भी ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है. इसके बाद हमें जुर्माना भरना पड़ता है. ऐसा ही एक नियम है कि आप सैंडल या चप्पल पहनकर बाइक नहीं चला सकते. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार ऐसा करना गैरकानूनी है. आइए हम आपको बताते हैं इसको लेकर क्या नया नियम निकला है?
Driving rules: बाइक चलाते समय पहने जूते
अगर आप भी चप्पल या सैंडल पहन कर बाइक लेकर बाहर निकल जाते हैं तो अभी से आपको सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार चप्पल या सैंडल पहन कर बाइक चलाना गैरकानूनी है.
इस नियम के अनुसार आप बाइक चलाते समय अपने पैरों को पूरी तरह ढक कर रखें ताकि दुर्घटना होने पर ज्यादा नुकसान ना हो. इसलिए बाइक चलाते समय आपको जूते जरूर पहनने चाहिए. ताकि आपके साथ दुर्घटना होने पर शरीर को ज्यादा चोट ना लगे और ट्रैफिक नियमों का भी पालन हो सके.
Driving rules: इस नियम के उल्लंघन पर कटेगा इतना चालान
ट्रैफिक नियम के अनुसार सैंडल या चप्पल पहन कर आप बाइक नहीं चला सकते. यह मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार पूर्णतः वर्जित है. अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है.
अगर कोई भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हुए ट्रैफिक पुलिस की नजर में आ गया तो उसे कम से कम 1000 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. बार-बार इस तरह की गलती करने पर ट्रैफिक पुलिस आपके लाइसेंस को रद्द भी कर सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह काफी पुराना नियम है. साल 2019 में आए मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के समय इसका फाइन चार्ज बढ़ा दिया गया था. जिसके बाद यह नियम चर्चा में आ गया.