दिल्ली से नेपाल के लिए बस सेवा हुआ चालू, जानिए किराया, समय और रूट

Shilpi Soni
3 Min Read

देश की राजधानी दिल्ली से नेपाल का सड़क मार्ग के जरिये सफर करने वालों के बड़ी राहत की खबर आई है। इससे उनका समय बचेगा और सफर भी आसान हो गया है। दरअसल, यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने दिल्ली से काठमांडू (नेपाल) बस सेवा के समय और मार्ग में कुछ परिवर्तन किया है। इसके पीछे प्रबंधन का मत है कि नए मार्ग से आवागमन में यात्रियों का कम से कम छह से सात घंटे का समय बचेगा।

इस बदलाव के बारे में डीटीसी के उपमुख्य महाप्रबंधक (पीआर) संजय सक्सेना ने बताया कि ‘3 नवंबर 2014 को शुरू हुई इस सेवा को आधिकारिक तौर पर भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के रूप में जाना जाता है। नए मार्ग के तहत बस का संचालन लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे यानी नए सर्वेक्षण मार्ग से किया जाएगा जो लगभग 49 किमी की बचत करेगा। इसके चलते यात्रा का समय कम होकर 25-26 घंटे होगा जो वर्तमान में लगभग 32-34 घंटे होता है। साथ ही अब प्रति यात्री 2774 रुपये प्रति ट्रिप किराया होगा। यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए बस अब पहले मजनू का टीला जाएगी और वहां से यात्रियों को लेकर अंबेडकर टर्मिनल आएगी।’

डीटीसी के उपमुख्य महाप्रबंधक (पीआर) संजय सक्सेना ने बताया कि ‘बस सुबह पांच बजे मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से एक घंटे बाद सुबह 6 बजे वापस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना होगी। वहीं समय में बदलाव के तहत मौजूदा समय 10 बजे के स्थान पर दिल्ली गेट टर्मिनल से सुबह सात बजे नेपाल के लिए बस प्रस्थान करेगी। इससे यात्रियों को चार-पांच घंटे के अतिरिक्त इंतजार का समय भी बचेगा।’

बता दे कि अगर बस सुबह सात बजे टर्मिनल से निकल जाएगी तो समय से ही नेपाल पहुंच जाएगी। इस यात्रा के दौरान बस का ठहराव तीन जगह होगा।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा

दिल्ली परिवहन निगम के मुताबिक मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है। बस में कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। साथ ही यात्रा से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी चेक की जाएगी। इसके साथ ही बस सेवा फिर से बहाल हो जाने के बाद किराये में भी बढ़ोतरी की गई है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *