एक शक की वजह से मीना कुमारी की जासूसी करवाता था पति, फिर बिगड़ते गए रिश्ते और ऐसे खत्म हुआ सबकुछ

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड में ट्रेजडी क्वीन के नाम से फेमस रही मीना कुमारी का आज यानी 31 मार्च को 50वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1972 को मुंबई में हुआ था। मीना कुमारी ने जितनी पॉपुलैरिटी और सफलता अपने करियर में हासिल उतनी पर्सनल लाइफ में हासिल नहीं कर पाई। उन्होंने मोहब्बत की और फिर घरवालों के खिलाफ जाकर शादी के बंधन में भी बंधी, लेकिन कुछ वक्त बाद उनके रिश्ते ऐसे बिगड़े कि आखिरी वक्त तक वे उन्हें संभाल नहीं पाई और अंतत: सबकुछ खत्म हो गया। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब पति कमाल अमरोही उनपर शक करने लगे थे।

 

आपको बता दें कि फिल्मों की चकाचौंध भरी जिंदगी जीने वाली मीना कुमारी का आखिरी वक्त किसी डरावने सपने से कम नहीं था। उनके आखिरी वक्त में तो उनका कोई अपना और न ही रिश्तेदार उनके साथ थे। अकेले ही घूट-घूटकर उन्होंने आखिरी पल गुजारे।आपको बता दें कि मीना कुमारी की कमाल अमरोही से पहली मुलाकात 1951 में फिल्म तमाशा के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच जल्दी ही नजदिकियां बढ़ गई और सालभर में ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर दिया था। बता दें कि कमाल पहले से ही शादीशुदा थे।

मीना कुमारी के घरवालें नहीं चाहते वे किसी शादीशुदा मर्द से शादी करें लेकिन वे तो प्यार में पागल थी। उन्होंने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर कमाल अमरोही से शादी कर ली। कुछ वक्त तो शादीशुदा जिंदगी ठीक-ठाक रही, लेकिन फिर रिश्ते बिगड़ने लगे।शादी के बाद कमाल अमरोही नहीं चाहते थे कि मीना कुमारी फिल्मों में काम करें। लेकिन वे उनपर पाबंदी नहीं लगा सके। लेकिन वे उनपर शक करने लगे थे और शक के चलते उन्होंने पत्नी पर कई सारी पाबंदियां लगा दी थी।

कमाल अमरोही ने शर्त रखी थी मीना कुमारी के मेकअप रूम में कोई आदमी नहीं जाएगा। उन्हें 6.30 बजे घर पहुंचने का हुक्म था। वैसे, तो मीना कुमारी उनकी सारी शर्तों को मानती थी लेकिन कई बार वे घर वक्त पर नहीं पहुंच पाती थी और इसी बात को लेकर झगड़े होने लगते थे। बता दें कि शकी पति कमाल अमरोही ने अपने असिस्टेंट को पत्नी की जासूसी करने के लिए लगा दिया। खबरों की मानें तो एक फिल्म के मुहूर्त पर गुलजार उनके मेकअप रूम में पहुंच गए। इस बात से गुस्सा होकर अमरोही के असिस्टेंट ने मीना कुमारी को तमाचा तक मार दिया था।

बता दें कि शक की वजह से मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच रिश्ते इतने ज्यादा बिगड़ गए कि दोनों ने 1964 में तलाक ले लिया था। इसके बाद मीना, धर्मेंद्र के करीब आई, लेकिन शायद उनकी किस्मत में सच्चा प्यार था ही नहीं। धर्मेंद्र से भी उन्हें धोखा ही मिला। जिंदगी में सच्चा प्यार न मिलने की वजह से मीना कुमारी को शराब पीने की लत लग गई। वे जहां भी जाती अपने पर्स में शराब की बोतल रखकर ले जाती थी। और शराब पीने की वजह से उनका लीवर खराब हो गया। इसी लत ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली मीना कुमारी नाम, पैसा और शोहरत खूब कमाया। लेकिन कहा जाता है कि आखिरी वक्त में उनके हालात इतने खराब थे उनके पास खुद का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं बचे थे। उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे। बता दें कि 4 फरवरी 1972 को उनकी फिल्म पाकीजा रिलीज हुई और अगले महीने 31 मार्च 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये फिल्म उनके करियर की सुपर-डुपर हिट साबित हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *