विदेशी की तरह दिखने के कारण अनुपम खेर को कई बार मिली दो वक्त की रोटी, लेकिन ऐसे फिसल गई थी फिल्म

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक आने वाले अनुपम खेर इस वक्त जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में बने हुए हैं। वो अलग-अलग किरदार भिन्न-भिन्न फिल्मों में निभा चुके हैं। आज एक्टर अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 मार्च 1955 को एक्टर का जन्म शिमला में हुआ था।Anupam Kher в Twitter: "My 1st film #Saaransh was released on the 25th Of May, 1984. It has been 35 years since then. I was 28 & I played a 65yr old #

आज उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है वो पहले किसी ने भी नहीं किया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में काफी मेहनत की थीं। इस दौरान उनके साथ दो चीजें हुई थी जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।Anupam Kher | Rare photos, Bollywood stars, Bollywood pictures

अनुपम खेर के जवानी की दिनों की बात करें तो उनका लुक कभी इंडियन नहीं लगा। उनकी फिजिक और कपड़े पहनने के तरीके विदेशियों के ही तरह लगते थे। जिसके कारण कई बार उन्हें अपना पेट भरने में मदद मिली। लेकिन इस विदेशी लुक के कारण उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ा।
Anupam Kher reminisces his good old theatre days दरअसल अनुपम खेर ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया था और कई बार खाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे तो ऐसे में वो अपने लाइट कॉम्पलेक्स, नकल उतारने की क्षमता और फॉर्नर की तरह देखने की वजह से जॉइन्ट में खाना खाने चले जाया करते थे।These Pics Of Kirron & Anupam Kher From Their Wedding, Younger Days Are Pure Gold!

वहां पर वो फॉर्नर की तरह बोलते और जमकर खाना खाकर चले जाते। उन्होंने बताया कि कई बार इसी गलतफहमी के चलते लोग उन्हें फॉर्नर समझ बैठते और पैसे भी नहीं मांगते थे।Second Time Lucky In Love: A Beautiful Love Story Of Anupam Kher And Kirron Kher | Vintage bollywood, Retro bollywood, Bollywood pictures

ऐसे फिसल गई थी ‘राम तेरी गंगा मैली’

इतना ही नहीं अनुपम खेर की एक बार फिल्म राम तेरी गंगा मैली की वजह से राज कपूर से मुलाकात हुई थी। अनुपम खेर ने उस वक्त मुलाकात की थी जब वो संघर्ष के दिनों से गुजर रहे थे। राज कपूर उन्हें एक फॉर्नर के रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन अनुपम खेर ने इस रोल के लिए मना कर दिया और राज कपूर से कहा कि वो इंडियन है। राज कपूर का ऐसा करने के पीछे कारण ये था कि अनुपम खेर यूरोपियन की तरह दिखते थे।लेकिन अनुपम ने ये फिल्म सिर्फ इसलिए मना कर दी थी कि वो चाहते थे कि वो पर्दे पर हिंदुस्तानी की तरह आए ना कि विदेशी बनकर।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *