Dunki Release Date : Shah Rukh Khan और Prabhas के बीच में क्यो होगा महाक्लैश 2023

Dunki Release Date

3 Min Read
Dunki Release Date

Dunki Release Date का किंग खान के फैंस को बहुत समय से इंतज़ार था।  अब जब खान की फिल्म का पोस्टर और रिलीज़ डेट बता दी गयी है।  किंग खान के फैंस को थोड़ा सकून मिला है। खान की फिल्म इस साल क्रिसमिस के समय रिलीज़ होने जा रही है। पठान और जवान के बाद किंग खान अपनी फिल्म डंकी को लेकर काफी चर्चा में बने हुआ है। शाह रुख खान को भी फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर काफी चिंता में थे। क्यो की शाह रुख खान की फिल्म के साथ प्रभास की फ़िल्म सालार भी रिलीज़ होने वाले थी।  जिस को लेकर किंग खान थोड़ी चिंता में नजर आ रहे थे।

Dunki Release Date

डंकी फिल्म का पहला पोस्ट शेयर किया गया है। जिस शाह रुख खान सोल्जर के रूप में अजर आए। किंग खान फिल्म डंकी इस साल ही 21 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। डंकी फिल्म के पोस्टर के साथ ही फिल्म का पहला गाना लुट्ट पुट गया’ रिलीज़ हो गया है। डंकी फिल्म शाह रुख खान की पिछले 6 साल में सबसे  अब्दे बजट की फिल्म है। राजकुमार हिरानी ने डंकी फिल्म की शूटिंग को मात्र 75 दिनों में पूरा किया है। डंकी का ट्रेल शाह रुख खान के 58 वे जन्मदिन पर रिलीज़ किया था।

 

View this post on Instagram

 

डंकी फिल्म शाह रुख खान के इलावा और बहुत से कलकार शामिल है जिनो ने अपनी एक अच्छी भूमिका निवाई है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

 

डंकी फिल्म की कहानी की बात करे तो इस में दिखाया गया है की कैसे डंकी मतलब शाह रुख खान कैसे अवैध तरीके से विदेश जाने की कोशिश करता है।  और उसके बाद किंग खान की ज़िंदगी और उसके परिवार की ज़िंदगी पर क्या असर पड़ता है।  यह फिल्म भी भारतीय लोगो का विदेशो को लेकर रुझान के बारे है।

Must read :Dunki Release Date : Shah Rukh Khan और Prabhas के बीच में क्यो होगा महाक्लैश

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *