कान में खुजली और दर्द की समस्या से पाएं राहत, अपनाएं इन पांच जड़ी-बूटियों को…

Smina Sumra
9 Min Read
Ear pain home remedies

Ear pain home remedies:अगर आप भी कान में खुजली की समस्या से परेशान हैं तो दवाइयों के बदले इन घरेलू उपचारों को अपना सकते हैं। जानिए इन जड़ी-बूटियों के बारे में विस्तार से।  

Itchy ears: कान में खुजली होना एक बहुत ही आम समस्या है। आमतौर पर सर्दियों के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है। इसके पीछे का कारण है कान में इंफेक्शन होना। संक्रमण होने की समस्या बड़ों की तुलना में छोटे बच्चों के कानों में ज़्यादा पाया जाता है। इंफेक्शन की वजह से जब आपके कानों में खुजली होती है तो इससे आपको दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा कानों में खुजली की समस्या सर्दी फ्लू एनर्जी और धूम्रपान के बहुत ज़्यादा सेवन से हो सकती है। कान में खुजली (Ear pain home remedies) होने की समस्या के और भी कारण है जैसे सोरायसिस या डर्मेटाइटिस जैसे स्किन रोगों का होना। आमतौर पर कानों में खुजली होने पर आप गर्म सरसों तेल की कुछ बूंदों को डाल सकते हैं, जिससे आपको आराम मिलेगा। लेकिन अगर आपको कानों में दर्द और खुजली की बहुत ज़्यादा समस्या है तो डॉक्टर से दिखाना ना भूलें। वैसे आप इसके लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आइए अब जानें इससे जुड़ी कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में। (How to get rid of itchy ears)

वैसे तो अदरक तुलसी और लॉन्ग जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन कान में खुजली और दर्द होने पर भी आप इन तीनों जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं (Ayurvedic herbs for itchy ears)

1. लहसुन

लहसुन को कई आयुर्वेदिक औषधियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही कान में हो रहे खुजली को दूर करने के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन में पाए जाने वाले anti-inflammatory गुण कान में हो रहे खुजली को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इसके इस्तेमाल से खुजली के अलावा कान के आसपास सूजन और कान बहने की समस्याओं को भी कम किया जा सकता है। कानों में हो रही जकड़न को दूर करने के लिए भी आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें लहसुन का इस्तेमाल (How to use garlic for ear problem)

अगर आप काम में हो रहे खुजली और दर्द की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो हर रोज़ 2 से 3 लहसुन की कलियों को खाएं। आप लहसुन को पीसकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को हल्का गर्म कर लें। उसके बाद इसमें एक चुटकी नमक मिलाकर इसे अच्छे से मैश करें। अब इस मिश्रण को किसी कपड़े में अच्छे से लपेट लें और कान के आस पास वाले क्षेत्रों में लगाएं। इससे दर्द और खुजली की समस्या से आराम मिलेगा। आप चाहे तो कान के लिए लहसुन के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. लौंग

कानों में हो रहे खुजली और दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए लौंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लौंग में पाए जाने वाले एनाल्जेसिक (Analgesic) और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण कान की समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। लौंग के इस्तेमाल से कान में हुए संक्रमण को भी ख़त्म किया जा सकता है।

कैसे करें लौंग का इस्तेमाल (How to to use clove for ears problem)

लौंग के तेल का इस्तेमाल दांत के साथ-साथ कान के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लौंग के कई आयुर्वेदिक उपचार होते हैं। अगर आप लॉन्ग का तेल बनाकर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले 8–10 लौंग लें। उसके बाद इसे एक चम्मच तिल के तेल में भूल लें। आप इस तेल को ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसे छानकर इसकी 2 से 3 बूंदों को अपने कान में डाल लें। अगर आप दिन भर में 3 से 4 बार लौंग के तेल का इस्तेमाल अपने कानों के लिए करते हैं तो इससे काम से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।

3. तुलसी

तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल भी कई आयुर्वेदिक उपचारों में किया जाता है। तुलसी की पत्तियों के इस्तेमाल से कान से जुड़ी हुई समस्याएं भी दूर होती हैं। तुलसी की पत्तियों में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल और इम्यूनोमोड्यूलेटरी (Immunomodilatory properties) जैसे कई गुण पाए जाते हैं। यह गुण कान के दर्द के साथ साथ कान में खुजली, कान बहना जैसी समस्याओं को भी दूर करते हैं।

कैसे करें तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल (How to use basil leaves for itchy ears)

कान की समस्याओं में तुलसी की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसकी पत्तियों को अच्छे से पीस लें। फिर इसके रस को अलग छानकर रख लें। उसके बाद जब आपके कानों में दर्द या खुजली हो तो इस रस की कुछ बूंदों को अपने कान में डाल लें। इससे दर्द और खुजली में आराम मिलेगा।

4. अदरक

अदरक को भी कान में हो रहे सूजन और दर्द के लिए रामबाण माना जाता है। इसमें भी anti-inflammatory गुण पाया जाता है, जिससे कान में दर्द और सूजन की समस्या दूर होती है। कान में दर्द और खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए आप अदरक के रस को कान के आस पास वाले जगह पर लगाएं। इससे आपकी यह समस्या हल हो सकती है। कान के अलावा आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने के लिए अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें अदरक का इस्तेमाल (How to use Ginger for itchy ears)

कानों के लिए अदरक का इस्तेमाल दो तरीके से किया जाता है। एक अदरक का रस और दूसरा अदरक का तेल। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आप एक अदरक का टुकड़ा ले। उसके बाद इसे अच्छे से पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके रस को आप कान के आसपास के त्वचा पर लगा सकते हैं। वही अदरक का तेल तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच तिल का तेल लें। फिर उसमें अदरक का एक टुकड़ा डालकर उबालें। ठंडा होने पर इसे छानकर रख लें। उसके बाद कान में जब भी दर्द या खुजली की समस्या हो तो इसकी 2-3 बूंदों को कान में डाल लें। इसे कान में हो रहे दर्द और खुजली से तुरंत आराम मिलेगा।

5. टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में भी कई औषधीय गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से कई तरह के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। टी ट्री ऑयल में कई शक्तिशाली एंटीफंगल, जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये सारे गुण कान के संक्रमण इत्यादि को दूर करने में सहायक होते हैं

कैसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल (How to use tea tree oil for itchy ears)

आप टी ट्री ऑयल को कहीं भी बाज़ार से आसानी से खरीद सकते हैं। इस तेल को आप किसी भी तेल जैसे ऑलिव ऑयल, तिल का तेल, नारियल का तेल इत्यादि के साथ मिलाकर कान के आस पास वाले जगह पर लगा सकते हैं। इसे लगाने से खुजली की समस्या से आराम मिलता है।

इस तरह कान में खुजली या दर्द की समस्या होने पर आप इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इन उपचारों को अपनाने के बाद आपके कान ठीक हो जाते हैं तो अच्छी बात है। वर्ना आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि कानों में ज़्यादा दिनों तक दर्द घाव का रूप भी ले सकता है।

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *