सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी निकली है। रेलवे में नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्वी रेलवे (ER) हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर आदि सहित अपनी विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत अपरेंटिस की भर्ती करने वाला है। भर्ती कुल 2972 पदों पर की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें। पदों का विवरण….
हावड़ा डिवीजन
फिटर – 114
वेल्डर – 25
मैकेनिकल (एमवी) – 04
मैकेनिकल (डीजल)- 06
मशीनिस्ट – 04
बढ़ई – 02
पेंटर – 05
लाइनमैन (सामान्य) – 05
वायरमैन – 03
रेफ्रिजरेटर एंड एसी मैकेनिक – 08
इलेक्ट्रीशियन – 89
मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव (एमएमटी एम) -02
लिलुआ वर्कशॉप
फिटर – 240
मशीनिस्ट – 33
टर्नर – 18
वेल्डर – 204
पेंटर जनरल – 15
इलेक्ट्रीशियन – 45
वायरमैन – 45
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 15
सियालदह डिवीजन
इलेक्ट्रीशियन फिटर – 34
वेल्डर – 22
इलेक्ट्रीशियन – 10
एफसीओ – 7
वायरमैन – 03
ऑयल इंजन ड्राइवर/पी – 04
ऑयल इंजन ड्राइवर/एसी – 07
लाइनमैन – 1
एसी फिटर – 13
मेच फिटर – 112
इलेक्ट्रीशियन – 10
डीएसएल/फिटर – 10
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 75
संदर्भ और एसी – 35
मेच फिटर – 114
इलेक्ट्रीशियन – 10
डीएसएल/फिटर – 10
वेल्डर – 13
बढ़ई – 7
फिटर – 10
लोहार – 32
पेंटर – 10
कांचरापाड़ा वर्कशॉप
फिटर – 60
वेल्डर – 35
इलेक्ट्रीशियन – 66
मशीनिस्ट – 6
वायरमैन – 3
बढ़ई – 8
पेंटर – 9
मालदा डिवीजन
इलेक्ट्रीशियन – 40
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 6
फिटर – 47
वेल्डर – 3
पेंटर – 2
बढ़ई – 2
मैकेनिकल (डीजल)- 38
आसनसोल मंडल
फिटर – 151
टर्नर – 14
वेल्डर (जी एंड ई) – 96
इलेक्ट्रीशियन – 110
(डीजल) – 41
जमालपुर वर्कशॉप
फिटर – 251
वेल्डर (जी एंड ई) – 218
मशीनिस्ट – 47
टर्नर – 47
इलेक्ट्रीशियन – 42
डीजल मैकेनिक – 62
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन फीस
Gen/OBC के लिए 100 रुपये आवेदन फीस बै।
SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाएं।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
- अब फोटोग्राफ, सिग्नेनजर और अन्य डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- आवेदन फीस जमा करें।
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ऑउट ले लें।