बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अब राज कुंद्रा के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह केस पॉर्नोग्राफी से जुड़ा है। इस मामले में ईडी के अलावा मुंबई पुलिस ने भी राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि इस मामले में राज कुंद्रा जेल भी जा चुके है और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।
बता दें कि पिछले साल मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को 20 जुलाई को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इसी साल फरवरी माह में मुंबई पुलिस ने 5 और लोगों को पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर आरोप था कि ये लोग मॉडल्स और एक्टर्स से पोर्न फिल्मों में काम कराते हैं। फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर इन लोगों से पोर्न फिल्मों में काम कराया जाता था और उनसे ठगी की जाती थी। कई पोर्न फिल्में जिस एप पर अपलोड की जाती थीं उनमे से कई का संबंध राज कुंद्रा की कंपनी से है।
रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के दौरान अभिनेत्रियों से न्यूड सीन शूट करने के लिए कहा जाता था। जब अभिनेत्री ऐसा करने से मना करती थी तो उसे कथित तौर पर धमकी भी दी जाती थी और उससे शूटिंग का खर्च भी मांगा जाता था। इस पूरे रैकेट की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और हॉटशॉट्स एप का नाम सामने आया। बाद में यह बात सामने आई कि यह ऐप राज कुंद्रा की फर्म का है। जोकि ब्रिटेन स्थित कंपनी है। इस पूरे मामले में राज कुंद्रा की कंपनी के आईटी हेड रेयान थोरपे को भी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दे कि पूनम पांडे का भी आरोप था कि राज ने उन्हें पोर्नोग्राफी फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया हैं। यहा तक की राज ने उन्हें धमकी देकर के काॅन्ट्रेक्ट साइन करवाया था। सिर्फ पूनम पांडे ही नहीं कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था।