दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के बाहर मिल जाएगा कार चार्जिंग स्टेशन, मात्र 2 रुपए के रेट से देना होगा पैसा

Shilpi Soni
3 Min Read

देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों लोगो के लिए बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली की सरकार द्वारा बिजली से चलने वाले सभी वाहनों को अधिकतम बढ़ावा देने के लिए अब हर मेट्रो स्टेशन के सामने सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को खोलने की बड़ी जोरों और शोरों से तैयारी की जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोग सिर्फ 2 रुपये की दर से अपनी कार चार्ज कर सकेंगे।

दिल्ली सरकार के प्लान के तहत आने वाले सितंबर महीने तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 500 चार्जिंग प्वाइंट वाले 100 नए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को शुरू कर दिया जायेगा। इन चार्जिंग स्टेशनों में से 71 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बेहद नजदीक होंगे। इन सरकारी चार्जिंग स्टेशनों पर 2 रुपये प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा।

पीपीपी माडल के आधार पर होगा काम

‘दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड’ को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी बनाया गया है। बता दे की चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सरकार ने पीपीपी माडल का प्रयोग किया  है। सरकार ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एक जमीन की व्यवस्था की है, जहां निर्माण कार्य करा जायेगा। ईवी चार्जिंग स्टेशन में उपकरण, मैनपावर और सर्विस देने का काम टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनियां उपलब्ध कराएंगी। फिलहाल दिल्ली में इन जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों स्तिथ है….

  • पूर्वी दिल्ली 8
  • नई दिल्ली 4
  • उत्तरी 5
  • उत्तर-पूर्वी 9
  • उत्तर-पश्चिमी 22
  • दक्षिण 19
  • दक्षिण-पश्चिमी 15
  • पश्चिमी- 18

पीपीपी के तहत आने वाले समय में देश की राजधानी दिल्ली में 22 किलोवाट के जो चार्जिंग स्टेशन होंगे, वहां प्रति यूनिट शुल्क सिर्फ 2 रुपये लिया जाएगा। यह शुल्क बेहद कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें और चार्जिंग के झंझट से मुक्त हो जाएं।

चार्जिंग की संख्या बढ़ने पर लोगों को होगी आसानी

बता दे की दिल्ली में 400 के करीब चार्जिंग प्वाइंट  हैं, जिनका संचालन सरकारी और निजी कंपनियां करती हैं। दिल्ली सरकार के प्लान के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों पर व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों में इजाफा होने के बाद 500 और चार्जिंग प्वाइंट के साथ संख्या सितंबर में इनकी डबल हो जाएगी। लोगों की सुविधा के मद्देनजर फिलहाल दिल्ली में 79 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं, जिनमें 274 स्वैपिंग डाक हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 22 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में कुल 23,188 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनमें 13210 बाइक और स्कूटर  हैं वहीं, 1010 चार पहिया वाहन हैं। ऐसे में दिल्ली में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सरकार चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में इजाफा करने में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *