भारत में ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले वाटर हीटर की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। ठंडियो में वाटर हीटर को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर कोई गीजर खरीदने की सोच रहा हो तो एक बार उसे सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी ध्यान में रखना चाहिए।
जी हाँ उर्जा मंत्रालय ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी 2023 के 1 स्टार वाले इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर लीगल नहीं होंगे। इस नियम को 1 जनवरी से लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि 1 जनवरी के बाद से स्टार वाले इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर नहीं बिकेंगे।
ऊर्जा मंत्रालय ने एक टेबल जारी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर की वैलिडेशन के बारे में बताया है। इस टेबल में 1 स्टार रेटिंग वाले वाटर हीटर की वैलिडिटी नहीं रहेंगी।1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक 1 स्टार वाले इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर वैलिड नहीं रहेंगे। मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में इस टेबल को जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 6 लीटर से 200 लीटर कपैसिटी वाले हीटर अब लीगल नहीं होंगे।
मंत्रालय द्वारा सामने आए इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1 स्टार वाले इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर अगले साल से लीगल नहीं होंगे। वजह भी सामने आयी है, बता दे,इस 1 स्टार रेटिंग वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट में बिजली की खपत ज्यादा होती है जिसकी वजह से बजट भी गड़बड़ा जाता है।
इस ऐसे में मंत्रालय ने कहा है कि स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर के एनर्जी परफॉरमेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है। ताकि एनर्जी की खपत ज्यादा न हो। यदि आप भी वाटर हीटर स्क लेना चाहते हैं तो ज़्यादा स्टार वाले हीटर को ही खरीदे क्योंकि उसमें बिजली की खपत कम होती है।