डंकी’ फिल्म में मिले गयी करोड़ों की फ़ीस, किया है इस फिल्म में ऐसा जाने

Sumandeep Kaur
4 Min Read
entertainment-dunki-film-star-cast-fees

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म टंकी की टीचर रिलीज  हो चुका है। इसे फैंस का मिला-उला  रेस्पॉन्स मिला है।  फिल्म मे किंग खान की लुक उसकी पिछली फिल्म फैन  से काफी मिलता जुलता है  .फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है।  जो अब तक मुन्ना भाई एमबीबीएस , लगे रहो मुन्ना भाई , 3 ईडियट्स , पीके और संजू जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके है।  और बिंदु विनोद चोपड़ा के साथ विवाद के बाद यह उनकी  दूसरे प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म है।

इस  फिल्म में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेट चिली एंटरटेनमेंट ने किया है।  बॉलीवुड में के महंगे प्रोडक्शन हाउस के शुमार  रेड चिली एंटरटेनमेंट फिल्म के लिए कलाकारों को भारी भरकम फीस देने के लिए जाना जाता है।  वहीं शाहरुख खान फिल्म में हार्डी  नाम का किरदार निभा रहे हैं।  बॉलीवुड लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में किंग खान ने 28 करोड रुपए की फीस ली।

इसके अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू फिल्म में शाहरुख खान की लीडिंग लेडी होगी।  बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अब तक तापसी ने मैं मुन किदार  के लिए 11 करोड करोड रुपए की फीस चार्ज की है।

इस फिल्म में विकी कौशल भी फिल्म में सुखी का किरदार निभा रहे हैं।  विकी को इस रोल के लिए 12 करोड रुपए की फीस मिली है।

टंकी फिल्म में बोमन  ईरानी फिल्म में गुलाटी नाम का बेहद अहम किधर निभाने जा रही है।  उन्हें इस रोल के लिए अब तक के करियर की सबसे ज्यादा 15 करोड रुपए की फीस दीजिए गई।

इस के इलावा एक और बेहतरीन की किदार  सतीश शाह ने 9 साल बाद इस फिल्म जरिए  बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें 7 करोड रुपए की फीस मिल रही है।

यह फिल्म 21  December 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म का यह नाम रखने की खास वजह यह है कि अब तक की निवेश इतिहास को देखकर तो पता चलता है कि यह उनकी फिल्मों में आधारित सामाजिक मुद्दों को लेकर होती है।  खासकर समाज की कुरीतियों या मान्यताओं  को चुनौती देने वाली इस कड़ी में टंकी को सामाजिक मुद्दों की फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।  यह कोड आया है की डॉन्की फ्लाइट्स  शब्द से जिसे इंग्लिश वॉटर इमीग्रेशन जानी आवेद  तरीके से उपवासियों को सीमा पार करने के आवैद तरीके के तौर पर जाना जाता है।  क्योंकि भारतीय राज्य में डॉन्की  को टंकी बोला जाता है।  इसलिए फिल्म का स्तर टंकी रखा गया है।

टंकी फ्लाइट्स का अर्थ सिर्फ विमान सेवा  सीमा के जरिए आपात तरीके से किसी और देश तक पहुंचना ही नहीं बल्कि अवैध तरीके से सीमा  पार जाने के किसी भी तरीके को टंकी फ्लाइट्स कहा जाता है।  सीधे शब्दों में कहो तो उपवासियों के लिए किसी भी देश में  घुसने का गैरकानूनी तरीका है. आमतौर पर जिन लोगों का बेहतर तरीके से किसी देश में  एंट्री नहीं मिलती तो होते दूसरे देश से मुश्किल रास्तों को अपनाकर और अपनी पहचान छुपा कर उसे देश में पहुंचने की कोशिश करते हैं।  इसे इसी तरीके को टंकी फ्लाइट्स कहा जाता है टंकी फ्लाइट्स की समस्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल भारत और दुनिया भर के हजारों लोग इसी तरह अपने सपनों अपने सपनों के देश में जाने की कोशिश करते हैं।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *