Entertainment: इन टीवी एक्ट्रेस के जीवनासाथी बिल्कुल भी नहीं आए लोगों को पसंद, इनकी जोड़ियों को देख लोगों ने उड़ाई खिल्ली

Entertainment: इन टीवी एक्ट्रेस के जीवनासाथी बिल्कुल भी नहीं आए लोगों को पसंद, इनकी जोड़ियों को देख लोगों ने उड़ाई खिल्ली

Entertainment: इस समय टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का मौसम चल रहा है. हर कोई टीवी स्टार अपने प्रेमी से शादी कर रही है. जहां आजकल सीरियल में शादी हो रही है वही असल जिंदगी में भो कई एक्ट्रेस शादी कर रही है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी की विजेता रही दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन अपूर्व पड़गांवकर के साथ सगाई की है. लेकिन लोगों ने दिव्या को और उनके मंगेतर अपूर्वा को इस सगाई के लिए लोगों ने खूब ट्रोल किया है. लोगों को इन दोनों की जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार टीवी एक्ट्रेसेस अपने जीवनसाथी को लेकर ट्रोल हो चुकी है. जिनमे नेहा पेंडसे से लेकर सना खान तक कई टीवी की हसीनाएं शामिल है. आइए जानते है उनके बारे में…

अंकिता लोखंडे – विक्की जैन

साल 2018 में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन और अपने रिलेशन के बारे में लोगों को बताया था. लेकिन लोगों को टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस अंकिता के पति कुछ खास नहीं लगे और उन्हें इन दोनों की जोड़ी पसंद नहीं आई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इन दोनों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई.

Entertainment

अदिति गुप्ता – कबीर चोपड़ा :

एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने कबीर चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी. यहाँ तक कि लोग ये भी पूछने लगे कि, ‘क्या देखकर इससे तुमने शादी की?’

Entertainment

नेहा पेंडसे – शार्दुल ब्यास :

टीवी की मशहूर अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह ब्यास से शादी की, लेकिन उनके पति लोगों को जरा भी इंप्रेस नहीं कर पाए. लोगों ने शार्दुल सिंह ब्यास के बढ़े हुए वजन और उनके तलाकशुदा होने के कारण नेहा पेंडसे को काफी खरी-खोटी सुनाई और उनको ताना मारा.

Entertainment

सना खान – अनस सैयद :

टीवी एक्ट्रेस सना खान ने अचानक से शादी कर अपनी तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. सना खान ने मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया है, जिसके लिए लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और पैसो के लिए शादी करने का ताना मारा.

Entertainment

श्रद्धा आर्या – राहुल नागल :

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है. इसके बाद लोगों ने राहुल की अधिक उम्र को लेकर श्रद्धा आर्या को काफी ट्रोल किया. आज भी कई बार वह इस बात के लिए लोगों के निशाने पर आ जाती है.

Entertainment

रूचा हसबनीस – राहुल जगदाले :

टीवी एक्ट्रेस ‘राशि’ यानी रूचा हसबनीस ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन शादी के समय वह अपने पति को लेकर काफी ट्रोल हो चुकी है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा था, ‘अरे राशि, तुम्हे यही पसंद आया?’

Entertainment

ऋचा सोनी – जिगर अली सुम्भानिया :

‘भाग्यविधाता’ सीरियल की एक्ट्रेस ऋचा सोनी ने जिगर अली के साथ शादी की, जो कि मुस्लिम है और बिजनेसमैन भी. लेकिन लोगों को इनकी जोड़ी भी कुछ खास पसंद नहीं और ऋचा सोनी को भी जिगर अली के साथ शादी करने के लिए ट्रोल होना पड़ा.

Entertainment

दिव्या अग्रवाल – अपूर्वा पड़गांवकर :

बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्वा पड़गांवकर के साथ सगाई की है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में दिव्या को ताना मारते हुए कमेंट किया है, ‘पैसा ही सब कुछ है.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘लास्ट में तुम जैसों को यही लोग मिलते है.’

Entertainment

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *