Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण जानी जाती है. हालांकि अपनी फिल्मों से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन आज हम उर्वशी रौतेला के बारे में नहीं बल्कि उनके भाई यशराज रौतेला के बारे में बात करेंगे, जो दिखने में एकदम धाँसू पर्सनैलिटी वाले इंसान हैं. पर्सनैलिटी के मामले में वह कई बॉलीवुड एक्टर को टक्कर देते हैं.
यशराज रौतेला एक मोटो डफ्ट है और उन्हें भी शानदार कार और बाइक्स का चस्का है. आपको बता दें कि वह उर्वशी रौतेला के साथ दुबई में F1 रेसिंग में भी शामिल हो चुके हैं. आपको बता दें कि यशराज रौतेला पुर्तगाल में एक एविएशन इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं और जल्द ही एक पायलट बनने वाले हैं.
यशराज रौतेला फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रहते हैं. लेकिन वह पर्सनैलिटी के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देते हैं. एक बार उर्वशी ने पूछने पर बताया था कि मेरे साथ आने वाली लड़कियां मेरे भाई के लिए लव लेटर लेकर आती थी. मुझे भी इस सब में काफी मजा आता था. मेरा भाई बहुत हैंडसम है और मैं सबसे ज्यादा प्यार उसी से करती हूं.
वह अपने परिवार में सबसे छोटे और सब के लाडले हैं. घर में सबसे ज्यादा प्यार इन्हें ही मिलता है और वह अपनी मां और बहन के करीब हैं. यशराज रौतेला को खाने का बहुत शौक है. वह अपनी बहन के विपरीत फास्ट फूड ज्यादा खाते है.
इसके अलावा यशराज रौतेला राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर भी हैं और उन्हें फुटबॉल खेलना काफी पसंद है. यशराज रौतेला को मिलिटेंट्स और खास रूप से एयरफोर्स ज्यादा पसंद है. उन्हें एयरफोर्स से ही पायलट बनने की प्रेरणा मिली थी.