बॉलीवुड में हिट फिल्में देने के बाद भी इन सितारों ने नहीं जीता है फिल्म फेयर

Deepak Pandey
4 Min Read

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास काफी पुराना है। 60 के दशक से फिल्मों में स्टार्स की एंट्री हुई । लोगों के बीच सितारे लोकप्रिय हुए। पहले के जमाने में लोग फिल्मों में काम करने को बुरा मानते थे। इसलिए कलाकारों के प्रति उतना आदर ना था। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला वैसे-वैसे कलाकार अपनी अदायगी से लोगों के दिलों में जगह बनाने लगे। आज फिल्मी दुनिया को भारत में 70 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। इन सत्तर सालों में ऐसे कई सितारें आए जिन्हें उनके काम के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने पर्दे पर धूम मचाया। फैन फॉलोइंग भी इतनी कि फिल्म उतर जाने के बाद भी इनकी महफिलों में भीड़ इकट्ठा हो जाया करे। बावजूद इसके अवॉर्ड के पैमाने में ये खरे नहीं उतरे। आज हम आपको बताएंगे उन सितारों के बारे में जिन्होंने कई हिट फिल्में देने के बाद भी कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीता।

धर्मेंद्र
इस कड़ी में पहला नाम आता है धर्मेंद्र का। धर्मेंद्र ने अपने जीवन में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। आज भी वो फिल्मों में सक्रिय हैं। करियर में धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक उम्दा फिल्में दी।लेकिन फिल्मों की मेन स्ट्रीम में उन्हें कभी अवॉर्ड नहीं मिला। साल 1997 में धर्मेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।Dharmendra Tweets On 'simplicity' And 'heartbreak', Fans React

राजेंद्र कुमार
स्वर्गीय राजेंद्र कुमार को सिनेमा जगत में जुबली स्टार के नाम से जाना जाता था। राजेंद्र कुमार की फिल्में एक बार पर्दे में लगने के बाद कई महीनों तक नहीं उतरती थीं। लोग उनकी एक्टिंग के काफी दिवाने थे। 40 साल तक वो फिल्मों में सक्रिय रहें। लेकिन इसके बाद भी राजेंद्र कुमार को कोई भी फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं मिला।राजेंद्र कुमार की कामयाबी ने एक 'खाट' को भी किया मशहूर, भूत बंगले का किस्सा भी जान लीजिए - Entertainment News: Amar Ujala

शशि कपूर
कपूर खानदान के चिराग शशि ने भी 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जब जब फूल खिले (1965), दीवार (1975), त्रिशूल (1978) जैसी उनकी फिल्में आज भी लोकप्रिय हैं।शशि कपूर ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया ।बावजूद इसके उन्हें कभी भी किसी फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं दिया गया। शशि कपूर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।Shashi Kapoor obituary: Indian star and producer who found global fame | Sight & Sound | BFI

शत्रुध्न सिन्हा
बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा भी सिनेमा में काफी लोकप्रिय हुए। कालीचरण, काला पत्थर, विश्वनाथ, शान और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग के दम पर कई फिल्में चलीं। लेकिन ये भी बात सही है कि आज तक शत्रुध्न सिन्हा को कोई भी अवॉर्ड नहीं दिया गया है।Birthday Special : 'अबे खामोश' से 'तीसरे बादशाह तो खुद हम हैं' तक शत्रुघ्न सिन्हा के ये 13 दमदार डायलॉग | Top ten famous dialogues of actor shatrughan sinha birthday special | TV9 Bharatvarsh

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार मौजूदा समय में टिकट खिड़की का बैंक माने जाते हैं। अक्की की फिल्में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करतीं हैं। उनकी फिल्में करोड़ों का कारोबार करती हैं। लॉकडाउन के बाद अक्की की फिल्मों ने ही सिनेमाहॉल में रौनक लौटाई। यहीं नहीं साल में अक्षय कम से कम 4 हिट तो देते ही हैं। बावजूद इसके उनकी एक्टिंग के लिए अक्षय को फिल्म फेयर नहीं मिला।Akshay Kumar spotted at airport as he is flying to London with Twinkle Khanna Nitara and Aarav to start shooting for his next film see pics

अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने 90 की दशक में फिल्मों में एंट्री ली। वक्त के साथ अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में कई अच्छे रोल्स किए। फिल्मों ने भी बहुत कमाई की। बावजूद इसके अजय देवगन अभी तक फिल्मों में फिल्म फेयर पुरस्कार लेने के लिए तरस रहे हैं।Ajay Devgn to Begin Shooting for Debut Web Series Rudra in This Look?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *